Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कर रही है कार्य: सीमा त्रिखा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 अक्टूबर:
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने एसजीएम नगर मेें 40.00 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल रोड़ एवं सीवरेज लाइन कार्य का उद्वघाटन स्थानीय निवासियों से कराया।
इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी वह अब फिर से एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी वहां कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सड़कें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं वो संपर्क करें जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर सतेंद्र पांडेय, कर्मवीर बैसला, रामपाल भारद्वाज, सुभाष दलाल, कपिल शर्मा, सुमेर सिंह कटारिया, देवीराम प्रजापति, नेमचंद प्रजापति, सचिन प्रजापति, सुखलाल प्रजापति, मुरारीलाल गर्ग, भूपेंद्र पीन्दा सिंह, कालीचरण, बालचंद्र यादव, सुमन कौल, राम ओंकार, अनिल बेनीवाल, बिजेन्दर सिंह, सोम शर्मा, सुमित शर्मा, जगमोहन शर्मा, राजबती, डॉ० गुलशन भारद्वाज, हरेंद्र दायमा एवं अन्य मौजूद रहे।


Related posts

अग्रवाल समिति 7 दिनों तक धूमधाम से मनाएंगी अग्रसेन जयंती उत्सव

Metro Plus

मनसंस्कृति स्कूल में MLA के भाई ने रोटरी के साथ किया पौधारोपण।

Metro Plus

सुनीता दुग्गल हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन नियुक्त

Metro Plus