Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली का पर्व

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 22 अक्तूबर:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रंगोली मेकिंग और क्लास डेकोरेशन प्रतियोगिता के लिए सभी विंग ने अपने-अपने फ्लोर को सजाया। प्री-प्राइमरी के छात्रों ने बुराई पर अच्छाई का संदेश देते हुए रामायण की कहानी को चित्रित करते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और संगीतमय नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर छात्रों द्वारा नफरत, वैमनस्य और हिंसा के प्रसार को रोकने के तरीके दिखाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। उन्होंने सभी सामाजिक समूहों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों द्वारा एक साथ किए गए संयुक्त प्रयासों से शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सपने को संभव बना दिया। एकीकृत भारत के संदेश को फैलाने के उनके प्रयास में छात्रों की रचनात्मकता के साथ-साथ उनका उत्साह खूबसूरती से परिलक्षित होता है।
इस मौके पर जज उषा संाघवी, सदस्य एफएमएस प्रबंधन समिति और एफएमएस की अकादमिक निदेशक शशि बाला ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।


Related posts

DC यशपाल ने कहा, मुस्लिम लोग अपने घरों में रहकर रमजान के माह मे नमाज अदा करें

Metro Plus

विपुल गोयल बने सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री

Metro Plus

विकास कालिया बने एनयूजे आई फरीदाबाद के अध्यक्ष

Metro Plus