Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

मोदी के प्रकाश पथ के सपने को साकार करेगी फिलिप्स: हरीश चेतल

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया फिलिप्स लाइट स्टूडियो का उद्घाटन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 सितंबर:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रकाश पथ के सपने को साकार करने के लिए फिलिप्स कंपनी पूरी तरह से प्रयासरत् है और इसी क्रम में फिलिप्स कंपनी ने नोर्थ इंडिया के अंदर एनआईटी फरीदाबाद में अपना यह पहला एलईडी (लाइट इमेटिंग डायो) शोरूम बनाया है। इसमें उपलब्ध अत्याधुनिक किस्म की लाइट और उनको संचालित करने वाले उपकरण न सिर्फ उपभोक्ताओं की जेब बल्कि आंखों को भी सुकून देंगे। यह कहना था फिलिप्स कंपनी के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरीश चेतले का। श्री चेतले यहां एनआईटी फरीदाबाद में इस फिलिप्स लाइट स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर विशेष तौर पर आए हुए थे। श्री चेतले ने बताया कि पिछले दिनों वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बाबत मिले भी थे। उद्घाटन अवसर पर मौजूद उद्यमियों से चर्चा के दौरान श्री चेतले ने कहा कि अब फिलिप्स में 80 फीसद उत्पाद ‘मेक इन इंडियाÓ की तर्ज पर ही बनते हैं।
स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कंपनी के तत्वावधान में संचालित होने वाले इस लाइट स्टूडियो का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, फिलिप्स कंपनी के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरीश चेतले सहित एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ०अनिल जिंदल, एफआईए के अध्यक्ष नवदीप चावला, स्टॉर वॉयर के डायरेक्टर डॉ० एसके गोयल, इंडो ऑटोटेक के चेयरमैन सज्जन जैन एवम्ं डायरेक्टर आनन्द जैन, महारानी पेंट्स के चेयरमैन बीआर भाटिया, आरपीएस ग्रुप के शांतिप्रकाश गुप्ता, क्राऊन ग्रुप के वाईस चेयरमैन जेपी गुप्ता, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला, राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं गीतकार दिनेश रघुवंशी, प्रवीण मंगला, एमपी रूंगटा, शम्मी कपूर, रवि खत्री, नरेंद्र गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, सुनील घीया, एसआर मित्तल, एसएन बंसल, दिनेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संदीप सिंघल, आरके गोयल, अरुण सर्राफ और अनिल गुप्ता आदि शहर के प्रमुख उद्यमी व गणमान्य नागरिक भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इन अतिथिगणों से हरीश चेतले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रकाश-पथ योजना को धरातल पर क्रियांवित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की।
स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस शोरूम में उपभोक्ता अपने घर व संस्थान में इस्तेमाल की जाने वाली लाइट के स्वचालन (आटोमिशन), कम रोशनी करके बचत के फार्मुले को अपना सकते हैं। लाइट स्टूडियो में उपभोक्ता उद्योग, घर व संस्थान के लिए लाइट डिजाइन करवा सकते हैं। एलईडी की सामान्य लाइट से 10 गुणा ज्यादा लाइफ है। मरम्मत आदि का खर्च भी न के बराबर और वायरिंग की लाइफ भी 10 गुणा बढ़ जाती है। एलईडी की रोशनी जहां जेब के लिए काफी फायदेमंद है, वहीं ये आंखों को भी शीतलता देती है। राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक एलईडी इस्तेमाल से 50 फीसद की बचती होती है।
12011244_894021480680379_525855197571825051_n
12049708_894025770679950_5382939234576335270_n

11215522_894026144013246_5258713952830255239_n

11224213_894031414012719_5911838717548266548_n

11951335_894026464013214_1831187099217447166_n

11951337_894031710679356_1470606186730717194_n

11986380_894026897346504_4228995005167113751_n

11987199_894031280679399_1431474753035942097_n

12002326_894031484012712_8540508436995882971_n

12003961_894031284012732_9102948767140437586_n

12004076_894026847346509_8102019346023551532_n

12006226_894026694013191_4104821434804788532_n

12009687_894031407346053_7092653571038094539_n

12009746_894025754013285_1230742070636882548_n

12011279_894031347346059_7601237671803804972_n

12033198_894025780679949_5254420748129302403_n

12039558_894025517346642_8570637531107926595_n

12042859_894026774013183_2113355744628663898_n

12043023_894031570679370_3483805644000615930_n

12043113_894031290679398_3405289648900038024_n

12045803_894031564012704_4430899732827052807_o

12046804_894031567346037_1531640900096864492_n

12047033_894025917346602_5731832163911198752_n

12049138_894025610679966_5278888746338633107_n

12049149_894025847346609_5914084707482595485_n

12049330_894026894013171_7697979555720270581_n

12049474_894026600679867_8257326416358648928_n

12049697_894025914013269_2714640366628874267_n


Related posts

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेजुडेशन-डे में छोटे-छोटे बच्चों ने अनेकता में एकता पर प्ले प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी

Metro Plus

देवकी एजुकेशन रोजगार सम्बन्धित नि:शुल्क कोर्स करवाकर बहुत बड़ी भागीदारी निभा रहा है: विपुल गोयल

Metro Plus

FPSC ने नवनियुक्त शिक्षा अधिकारी का स्वागत कर उनसे निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर की चर्चा।

Metro Plus