केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया फिलिप्स लाइट स्टूडियो का उद्घाटन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रकाश पथ के सपने को साकार करने के लिए फिलिप्स कंपनी पूरी तरह से प्रयासरत् है और इसी क्रम में फिलिप्स कंपनी ने नोर्थ इंडिया के अंदर एनआईटी फरीदाबाद में अपना यह पहला एलईडी (लाइट इमेटिंग डायो) शोरूम बनाया है। इसमें उपलब्ध अत्याधुनिक किस्म की लाइट और उनको संचालित करने वाले उपकरण न सिर्फ उपभोक्ताओं की जेब बल्कि आंखों को भी सुकून देंगे। यह कहना था फिलिप्स कंपनी के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरीश चेतले का। श्री चेतले यहां एनआईटी फरीदाबाद में इस फिलिप्स लाइट स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर विशेष तौर पर आए हुए थे। श्री चेतले ने बताया कि पिछले दिनों वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बाबत मिले भी थे। उद्घाटन अवसर पर मौजूद उद्यमियों से चर्चा के दौरान श्री चेतले ने कहा कि अब फिलिप्स में 80 फीसद उत्पाद ‘मेक इन इंडियाÓ की तर्ज पर ही बनते हैं।
स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कंपनी के तत्वावधान में संचालित होने वाले इस लाइट स्टूडियो का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, फिलिप्स कंपनी के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरीश चेतले सहित एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ०अनिल जिंदल, एफआईए के अध्यक्ष नवदीप चावला, स्टॉर वॉयर के डायरेक्टर डॉ० एसके गोयल, इंडो ऑटोटेक के चेयरमैन सज्जन जैन एवम्ं डायरेक्टर आनन्द जैन, महारानी पेंट्स के चेयरमैन बीआर भाटिया, आरपीएस ग्रुप के शांतिप्रकाश गुप्ता, क्राऊन ग्रुप के वाईस चेयरमैन जेपी गुप्ता, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला, राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं गीतकार दिनेश रघुवंशी, प्रवीण मंगला, एमपी रूंगटा, शम्मी कपूर, रवि खत्री, नरेंद्र गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, सुनील घीया, एसआर मित्तल, एसएन बंसल, दिनेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संदीप सिंघल, आरके गोयल, अरुण सर्राफ और अनिल गुप्ता आदि शहर के प्रमुख उद्यमी व गणमान्य नागरिक भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इन अतिथिगणों से हरीश चेतले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रकाश-पथ योजना को धरातल पर क्रियांवित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की।
स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस शोरूम में उपभोक्ता अपने घर व संस्थान में इस्तेमाल की जाने वाली लाइट के स्वचालन (आटोमिशन), कम रोशनी करके बचत के फार्मुले को अपना सकते हैं। लाइट स्टूडियो में उपभोक्ता उद्योग, घर व संस्थान के लिए लाइट डिजाइन करवा सकते हैं। एलईडी की सामान्य लाइट से 10 गुणा ज्यादा लाइफ है। मरम्मत आदि का खर्च भी न के बराबर और वायरिंग की लाइफ भी 10 गुणा बढ़ जाती है। एलईडी की रोशनी जहां जेब के लिए काफी फायदेमंद है, वहीं ये आंखों को भी शीतलता देती है। राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक एलईडी इस्तेमाल से 50 फीसद की बचती होती है।
previous post