Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पंचायत चुनाव में लोगों की कम दिलचस्पी, जिला परिषद में नही भरा गया कोई फार्म! देखिए क्या हुआ?

ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए दो और ग्राम पंचायत सरपंचों के लिए पांच नामांकन पत्र किए गए दाखिल!
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 05 नवम्बर:
बहु-प्रतिक्षित पंचायत चुनावों को लेकर फिलहाल उम्मीदवारों में कोई खास उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। इसी का परिणाम रहा कि पंचायत चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन जिला परिषद के चुनावों के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। हां, 30 लोग फार्म जरूर लेकर गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज शनिवार को पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के पहले दिन सदस्य जिला परिषद के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है, जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लॉक में दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत सरपंचों के लिए बल्लबगढ़ ब्लॉक में तीन तथा पंचों के लिए भी तीन, फरीदाबाद और तिगांव ब्लाक में सरपंच के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है । चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 06 व 08 नवंबर को सरकारी अवकाश रहेगा, इसलिए दो दिन नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं।
वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कम एडीसी अपराजिता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला परिषद के डीसी कार्यालय के कोर्ट रूम 108 में आज शनिवार 5 नवम्बर से हरियाणा पंचायती राज अधिनियम.1994 के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां 11 नवंबर तक जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों, फरीदाबाद ब्लॉक के लिए डीडीपीओ कार्यालय सैक्टर-16 फरीदाबाद में, पंचायत समिति बल्लबगढ के लिए डीडीपीओ कार्यालय बल्लबगढ में और पंचायत समिति तिगांव के सदस्यों के लिए डीडीपीओ कार्यालय तिगांव में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सरपंच और पंचों के पदों के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत के गांव में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद श्रीमती सुमन भाकर ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन पत्र लेने का कार्यक्रम हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शुरू कर दिया गया है। आज शनिवार को लोग नामांकन फार्म भी लेकर गए हैं।


Related posts

ऑनलाइन पोर्टल पर आई सीएम विंडो और अन्य शिकायतों का समय अनुसार निपटारा करें अधिकारी: ADC अपराजिता

Metro Plus

Manohar Lal reviewing a report of the study group of MLAS on Canal presented in a meeting at Chandigarh Education Minister

Metro Plus

DTP इंफोर्समेंट ने एक स्कूल सहित कई जगह पीला पंजा चलाया, जानिए कहां और क्यों?

Metro Plus