Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

रक्तदान करके सम्मान पाओ अपने रक्त से लोगों का जीवन बचाओ: भारत भूषण

Metro Plus से Naveen Gupta की विशेष रिपोर्ट
Faridabad News, 6 दिसम्बर:
कई वर्षों की भांति रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में इस वर्ष भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के प्रांगण में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा के द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में 87 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया था। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों सम्मानित अतिथियों एवं स्कूल के समस्त स्टॉफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा निर्धाेिरत लक्ष्य को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाई। शिविर में आमंत्रित मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, नरेन्द्र परमार प्रेसिडेंट, फपीएससी शिक्षाविद् बीडी शर्मा, राजदीप, रमेश भारद्वाज, परवीन पराशर इंडस्ट्रीयलिस्ट, एडवोकेट दीपक, मनोज मंगला, तिलक राज शर्मा, संत सिंह हुड्डा टीएस दलाल और राम नारायण भारद्वाज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथिगणों ने अपना रक्तदान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण दिया। इसके अतिरिक्त इस शिविर के आयोजक एवं विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण ने भी अपना रक्तदान कर एक सजग नागरिक होने का कर्तव्य निभाया।
इस अवसर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण ने कहा कि संसार के समस्त प्रकार के दानों में प्रमुख दान रक्तदान है। उन्होंने कहा कि हम शायद ये नहीं जानते कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद न जाने कितने मृतपाय रोगियों को नवजीवन प्रदान करती है। हम प्रत्यक्ष रूप से तो जीवन बचाने में सफल होते ही है बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी हजारों लाखों रोगियों के जीवन में एक सफल मुस्कान प्रदान करने में कामयाब होते है। थैलासीमिया, कुपोषण, आदि व्याधियों से ग्रसित व्यक्तियों के रोगमुक्त होने पर जो दुआएंं उनके दिल से निकलती है वे सैकडों हजारों पुण्यकर्मों से बढ़कर होती है।
इस मौके पर भारत भूषण शर्मा ने कहा कि संसार में जन्म लेना अपना ही भरण पोषण करना ही जीवन का उद्वेश्य नहीं होना चाहिए बल्कि रोगियों, जरूरतमंदों, असहायों के प्रतिकुछ सकारात्मक करने में ही जीवन की सार्थकता है। इसके लिए रक्तदान ही सर्वोत्तममाध्यम है। रक्तदान कर हम केवल रोगियों की ही प्राणवायु नहीं बनते बल्कि स्वयं को भी स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि रक्तदान करके सम्मान पाओ अपने रक्त से लोगों का जीवन बचाओ।


 


Related posts

बेहतर कल के लिए अच्छे बीज बोएं स्कूल प्रबंधक: राजेश नागर

Metro Plus

शारदा राठौर ने चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर जाम लगाया

Metro Plus

SDM अपराजिता ने कहा, सरकार की हिदायतों के अनुसार चल रहा है खरीफ फसल खरीद का कार्य।

Metro Plus