Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

PPP में बिल्कुल सुरक्षित है आमजन का डाटा: वी उमाशंकर

कहा, परिवार पहचान पत्र (PPP) के डाटा के प्राइम ओनर आप खुद हैं, सरकार इसके जरिये जन सुविधाओं को आमजन तक तेजी से पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करती है
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 दिसम्बर:
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (PPP) में आमजन का डाटा बिल्कुल सुरक्षित है। PPP के डाटा के प्राइम ओनर आप खुद हैं और सरकार इसके जरिये सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं तथा अन्य जन-सुविधाओं को आमजन तक तेजी से पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करती है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी. उमाशंकर आज शुक्रवार को स्थानीय कैन्वैशन हाल में जिला फरीदाबाद की विभिन्न RWA तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो की परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर करने के लिए एक संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की प्रिंसिपल टैक्नोलोजी है। यह हरियाणावासियों की डिजिटल पहचान है। आयुष्मान भारत, चिरायु हरियाणा योजना, बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन सहित सरकार की अन्य जन-सुविधाओं सहित तमाम विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन PPP के जरिये ही किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में सेल्फ रजिस्ट्रेशन इनिशियल स्टेज पर नहीं कर सकते। PPP में पंजीकरण वॉलंटरी है मैंडेटरी नहीं, परंतु सरकारी सर्विस लेने के लिए परिवार पहचान पत्र का इस्तेमाल होगा। इसलिए PPP आमजन की सुविधा के लिए है। अतः सभी सभी इस पर अपना पंजीकरण करा लें।
क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी. उमाशंकर ने कहा कि RWA द्वारा मनोनीत व्यक्ति को लॉगइन/LOGIN दे दिया जाएगा जिससे कि डाटा सत्यापन करने के लिए आमजन को इधर-उधर न भटकना पड़े। PPP में डाटा करेक्शन की रिक्वेस्ट व्यक्ति आधार व मोबाइल नंबर वैलिडेट होने के बाद खुद ही कर सकता है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सभी गांवों व वार्ड स्तर पर आज से PPP डाटा सत्यापन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए 16-17-18 दिसंबर को 266 से अधिक स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं। जहां नागरिकों की परिवार पहचान पत्र (PPP) संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसमें RWA के पदाधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अहम भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत-प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का PPP नहीं है, उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक PPP से वंचित ना रहे, इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (HPPA) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, FIDR में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापन की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, PPP डेटा का सुधार, हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो FIDR में नहीं है, FIDR में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य हो रहे हैं।
RWA और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि फरीदाबाद शहर के वार्डो और गांवों में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
कार्यक्रम में ADC अपराजिता ने संगोष्ठी में आए क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी. उमाशंकर और अन्य अधिकारियों और RWA व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिन तक लगने वाले जनप्रतिनिधियों और RWA व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना सरकार का मिशन सफल नहीं हो सकता। CHC में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बिजली, शिक्षा, पंचायत विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शुक्रवार 16 दिसंबर से जिले के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों में अपने विभागों से संबंधित कार्य समय रहते पूरा करें।
ADC ने उपस्थित प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिले के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करवाए जिससे सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।
संगोष्ठी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त अभिषेक मीणा, HSVP के एस्टेट ऑफिसर अमित कुमार, CTM अमित मान सहित अन्य अधिकारी और RWA व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Related posts

जल्द मिलेंगी लोगों को पानी की समस्या से निजात: विश्व कुमार

Metro Plus

किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों द्वारा बाल मेला लगाकर मनाया गया बाल दिवस

Metro Plus

पर्यावरण संरक्षण को लेकर SDM अपराजिता सख्त हुईं, कहा खुले में ना तो कुड़ा डालें और न ही जलाएं!

Metro Plus