Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जन्मदिन पर छात्र ने स्कूल में लगाए 101 पौधे

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 22 सितंबर:
प्रदेश सरकार के हर घर हरियाली कार्यक्रम के तहत आज एनएच चार स्थित केन्द्रीय विद्यालय नम्बर दो में अध्यनरत युवराज ने अपने आठवें जन्मदिन पर 101 पौधे रोपित किए। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव व बडख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचने पर सीमा त्रिखा का स्कूल की प्रिंसीपल डा० अम्बिका कालरा एवं एचएम कमल सक्सेना द्वारा स्वागत किया गया।
स्कूल के कक्षा नौंवी के 100 छात्रों के साथ युवराज ने तुलसी, जामुन, अमरूद, नींबू व गुलमोहर के 101 पौधे लगाए। कार्यक्रम में सहयोग दे रहे छात्रों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है तथा इस वित्त वर्ष में तीन करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हाल ही में फरीदाबाद में दो लाख पांच हजार पौधे लगाकर एक रिकार्ड बनाया गया था। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के संदर्भ में भी आवश्य पे्रेरित करें तथा उनके जन्मदिन पर पौधे लगाने से अच्छा और कोई तोहफा उनके लिए नहीं हो सकता है।
स्कूल की प्रिंसीपल अम्बिका कालरा व एचएम कमल सक्सेना ने कहा कि जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं द्वारा पौधे लगाना एक अच्छी शुरूआत है। इस शुरूआत के भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आएगें। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन पर पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना सहयोग दें। अपना जन्मदिन पर पौधे लगाने वाले छात्र युवराज ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। इसके अलावा हमें पौधों से फल-फूल व लकड़ी भी मिलती है। पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र वन अधिकारी रंजीता एमएच, डा० अंजू लता सिंह, नीता गर्ग, संगीता रघुवंशी, ह्देश्य खरे, नरोत्तम प्रकाश, बीके सिंह, हरिओम व पीआर सैनी का भी विशेष सहयोग रहा।
7


Related posts

फरीदाबाद के विकास के लिए 2600 करोड़ रुपए की योजना: मनोहरलाल

Metro Plus

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की मदद करने वालों को किया गया सम्मानित

Metro Plus

अन्नू मलिक ने किया बुलंद सुजुकी का शुभारंभ

Metro Plus