मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 जनवरी: वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड़ ने सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अपने टाऊन पार्क में सैर करने वाले मित्रों के साथ आज धूमधाम से नववर्ष मनाया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने योगेश गौड़ का फूल-माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करा उनका स्वागत किया। इस मौके पर मार्निंग हेल्थ क्लब से जितेन्द्र चौधरी, नवीन गुप्ता, विजय शर्मा, सुरेन्द्र डुडी, कमल चौधरी, संजय शर्मा, सुरजीत डागर, नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर मुकेश शर्मा, अनीषपाल, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस दौरान पंडित योगेश गौड़ ने अपने मित्रजनों सहित नववर्ष पर सामाजिक व धार्मिक कार्य करने का संकल्प किया और शहर में सर्वसमाज को एकजुट करने सहित सामाजिक-धार्मिक कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की रूपरेखा बनाई।
उन्होंने कहा कि इस नए साल पर हम सब समाज के लिए कुछ अच्छा करें, इसके लिए प्रयास करेंगे।
वहीं इस मौके पर नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि यह नया साल समाज के लिए सुख-समृद्वि लाए, ऐसी हमारी परमात्मा से कामना करते है। हम इस वर्ष सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे और अपने सामथ्र्य अनुसार लोगों की सेवा करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने भी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब वरिष्ठजनों के नेतृत्व में इस नए वर्ष में शहर के लिए अनेकों अच्छे कार्य किए जाएंगे, चाहे वह गरीबों की सेवा करना हो, या फिर गरीब बच्चों को शिक्षित करना, गरीब बच्चियों की शादी करवाना सहित अनेकों सामाजिक कार्य किए जाएंगे।


