Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

खुशियां बांटने से दोगुनी होती हैं: रोहित जैन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 जनवरी:
DPS ग्रेटर फरीदाबाद में नये साल की शुरुआत कवि सम्मेलन कर धूमधाम से की गई। सम्मेलन में हास्य रस और वीर रस के कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब समां बांधा। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने सभी अतिथिगणों का स्वागत कर स्कूल में कार्यरत स्टॉफ, अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों को नववर्ष की बधाई दी।
स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन ने इस अवसर पर कहा कि नए साल पर हमें लोगों में खुशियां बांटने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि खुशियां बांटने से दोगुनी होती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया साल सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नया जोश व सफलता के नए आयाम लेकर आएगा।
वहीं स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाता रहा है और आशा है कि नए साल में और अधिक छात्रों, अभिभावकों व अन्य लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेगा।
स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन स्टॉफ के लिए नववर्ष पर विशेष रूप से कई खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी स्टॉफ सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, खुशबू शर्मा, अनिल अग्रवंशी, सुंदर कटारिया, सर्वेश अस्थाना, डॉ. प्रभु कुमार अग्रवाल, वाइस चांसलर बेनेट यूनिवर्सिटी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जहां हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं से सभी को खूब हंसाया तो वहीं अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
गणमान्यजनों व स्टॉफ के साथ स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने गणमान्यजनों से केक कटवाकर सभी को नववर्ष की बधाई दी।



Related posts

राजस्थान एसोसिएशन द्वारा तीज कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया

Metro Plus

सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार लेने वाली ऋतु चौधरी देश की एकमात्र डीईओ।

Metro Plus

Crime होने पर पीड़ित के चुप रहने से अपराध और अपराधी का हौंसला दोनों बढ़ते हैं: इंस्पेक्टर माया

Metro Plus