Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए हुआ एक अनूठा कार्यक्रम? देखें कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 9 जनवरी:
कपिल देव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया द्वारा प्रेरणा दिवस सेंट्रल पार्क सेक्टर-12 में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वर्ष 2001 की बात है जब थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों को रक्त की कमी का सामना करना पड़ता था तो एक यूनिट रक्त के लिए भी चार-चार बार दिल्ली रेडक्रॉॅस में जाना पड़ता था, फिर भी ब्लड नहीं मिल पाता था। इसी समस्या को देखते हुए पूर्व कप्तान कपिल देव देवता बनकर इन बच्चों के लिए आगे आए और उन्होंने खुद तो रक्तदान किया ही औरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरणा दी। उसी प्रेरणा से फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया ने प्रेरणा दिवस मनाने का संकल्प लिया और हर साल समाज के उन लोगों को जो हमेशा रक्तदान के लिए लगे रहते है, उनको संस्था सम्मानित करती है।
जो लोग सारा साल थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उभरते गायक एम सोनी जिन्होंने बच्चों के साथ खूब डांस मस्ती की, साथ ही साथ हरियाणा के एक नामी ग्रामीण कलाकार डीसी मडऩा ने भी अपना गाना तेरी आंखों का यह काजल गाकर बच्चों के साथ खूब मस्ती की। ऐसी मस्ती के अंदर शामिल थी जानी-मानी कैप्टन मोनिका खन्ना। मोनिका खन्ना वो जाना माना नाम है जिसने पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और एक पक्षी के टकराने से हवाई जहाज के अंदर आग लग गई थी। अब तो सब के ऊपर बनाई थी और दिन था फादर-डे कैप्टन मोनिका खन्ना ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए हवाई जहाज को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया था, जिसके लिए उनको देश-विदेश से बधाई संदेश मिले थे।
उन्होंने आश्वाशन दिया है की वो संस्था के साथ मिलकर थैलेसीमिया को जड़ से मिटाने के लिए काम करेगी। आज जिन लोगों को सम्मानित किया उनमें विशेष रूप से थैलेसीमिमिक्स इंडिया दिल्ली की संस्थापक महासचिव श्रीमती शोभा तुली, गायक डीसी मडॉना, गायक एम सोनी, कैप्टन मोनिका खन्ना, भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया, जनहित सेवा समिति के सुभाष गहलोत व संत सिंह हुड्डा, समाजसेवक रविंद्र सिंह राणा, समाजसेवक गुलशन भाटिया,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के नरेश वर्मा व अनिल राहत, कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण, समाजसेवक प्रेम बांगा, विश्व-विख्यात जादूगर सीपी यादव, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के राकेश भाटिया संजय अरोरा सुशील ग्रोवर राजू, समाजसेवक राधेश्याम भाटिया, समाजसेवक बीडी भाटिया, समाजसेवक कैलाश गुगलानी समाजसेविका अनु, समाजसेविका निशा, सखी क्लब की सदस्या, समाजसेवक नितिन गर्ग, समाजसेविका नीरु भाटिया, मोहिन्दर खुराना, सिने कलाकार मनोज भाटिया।
इस अवसर पर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा व नीरज चावला प्रधान आरडब्ल्यू सेक्टर-15 ने आश्वासन दिया कि वो बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। साथ ही जब भी बच्चों को रक्त की जरूरत हो, रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे ताकि बच्चों को खुश व स्वस्थ रखा जा सके।
मंच का संचालन शानदार तरीके से पार्थ कालरा ने किया। रोटेरियन अनिल राहत, प्रेम बांगा व मोनिका खन्ना द्वारा बच्चों को उपहार दिए गए जिन्हें पाकर वो बहुत खुश थे।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा, प्रधान हरीश रतरा व सदस्य जेके भाटिया ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। विशेष रूप से मोहिंद्र खुराना का जिन्होंने बच्चों के लिया लजीज खाने का इंतजाम किया था।

गायक एम सोनी, हरयाणवी गायक डीसी मडॉना के गानों पर थैलेसिमिक बच्चे व संस्था के सदस्य डांसमस्ती करते हुए।


Related posts

महिलाओं को भी मिलना चाहिए पुरूषो के बराबर का दर्जा: सुमन बाला

Metro Plus

BTW पर कभी भी चल सकता है निगम का पीला पंजा, सीलिंग की बजाए दिया जा सकता है तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम !

Metro Plus

धनेश अदलखा ने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

Metro Plus