Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्राईवेट स्कूलों की संस्था HPSC ने किया मनोहर सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान! जानें कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 जनवरी:
लगता है शहर के प्राईवेट स्कूलों की एक एसोसिएशन हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंंस (HPSC) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जंग का ऐलान कर दिया है। कम से कम आज HPSC द्वारा जारी प्रेस नोट को देखते हुए तो शायद ऐसा ही लगता है।
बता दें कि आज हरियाणा सरकार ने लगातार बढ़ती सर्दी और कंपकंपाती ठंड के मद्देनजर प्रदेशभर के सभी स्कूलों की छुट्टियों को 21 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं प्रदेश सरकार के इन आदेशों के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोलते हुए एचपीएससी ने ऐलान किया है कि 15 जनवरी से वे अभिभावकों की सहमति लेकर स्कूलों को खोल देंगे।
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंंस (HPSC) के अध्यक्ष एसएस गोसाई ने कहा है कि हरियाणा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मौसम खुल रहा है और सरकार ने सर्दी के नाम पर 21 जनवरी तक के लिए सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ा दिया। सरकार के इस फैसले के बाद निश्चित तौर पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और कोरोना के बाद बढ़ी मुश्किल से ट्रेक पर आई एजुकेशन फिर से पिछड़ सकती है।
HPSC के अध्यक्ष एसएस गोसाई ने ऐलान किया है कि यदि सरकार ने 21 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने के फैसले पर पुन: विचार करते हुए छुट्टियां कैंसिल नहीं की तो निश्चित तौर पर 15 जनवरी से अभिभावकों से बातचीत करते हुए उनकी सहमति से स्कूलों को खोल दिया जाएगा।
HPSC के अध्यक्ष एसएस गोसाई ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही 7 दिन की बजाए 15 दिन की छुट्टियां की। उन्होंने कहा कि अब मौसम खुल रहा है और बाकायदा धूप भी निकलने लगी है। ऐसे में बिना किसी मतलब के बच्चों की पढ़ाई को नजरअंदाज करते हुए छुट्टियों को 21 जनवरी तक के लिए बढ़ाने का फैसला सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपने फैसले को नहीं बदला तो अभिभावकों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने से एग्जाम/परीक्षाएं है और ऐसे में इतनी लंबी छुट्टियां होने के बाद बच्चे स्लेबस भूल सकते हैं, जिसके कारण बच्चों का रिजल्ट खराब होना संभावित है।
अब देखना यह है कि प्रदेश की मनोहर सरकार हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंंस (HPSC) के आगे घुटने टेकते हुए अपने फैसले को वापिस लेती है या फिर HPSC अपने ऐलान पर कायम रहती है।
कुल मिलाकर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंंस (HPSC) ने अब उक्त प्रेस नोट जारी कर खुलेआम सरकार को चैलेंज कर दिया है।
मजेदार बात तो यह है कि हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंंस (HPSC) के कर्ताधर्ता कहे जाने वाले एचपीएससी के जिला अध्यक्ष एवं ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश चंद्र का इस प्रेस नोट में कहीं कोई जिक्र नहीं है जोकि कई अनसुलझे सवाल छोड़ रहा है। -क्रमश:
नोट:- इस संबंध में विस्तृत जानकारी आपको जल्द दी जाएगी।


Related posts

निजी स्कूलों में चल रही Online Classes को अभिभावकों ने सराहा: नरेंद्र परमार

Metro Plus

Time Equipment: 2020 में नई बुलंदियों व लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे कर्मचारी: चिलाना

Metro Plus

शहद: स्वास्थ्य एवं सौंदर्य के लिए प्रकृति का वरदान है शहद

Metro Plus