Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों की अब खैर नहीं! जानें कैसे?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 1 फरवरी:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या हमारे समाज पर एक कलंक है और इसका जिला फरीदाबाद में जड़ मूल से उन्मूलन करने के लिए प्रशासन और पुलिस, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जन प्रतिनिधियों को शामिल करके संयुक्त रूप से मिलकर सक्रियता से शिकायतों का गम्भीरता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भू्रण हत्या और लिंग जांच को रोकने के लिए और आम जनता को जागरूक करने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधिओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने डिप्टी सीएमओ डॉ० गजराज को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। वहीं एसीपी मुनेष सहगल को कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी मिल कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में अवैध लिंग जांच में लिप्त अपराधियों को पकडऩे के लिए जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से मुखबिर योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत गुप्त तरीके से इस सामाजिक कलंकित कार्य में लगे लोगों की सूचना लेकर रंगे हाथों पकडऩे के लिए एक मुखबिर, एक मिथ्या ग्राहक, और एक सहायक की टीम मिलकर योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के वार्डो में बढ़ते और घटते लिंगानुपात के आकड़ो की सूचि बनाकर लगाई जाए। जहां लिंगानुपात का आकड़ा सबसे कम हो वहां विभाग द्वारा जांच कराई जाए। वहीं गर्भवती महिलाओं को व उनके परिवारों को भू्रण हत्या को रोकने बारे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जन प्रतिनिधियों को शामिल करके आम जन को भागीदार बनाकर जागरूक करें। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं की प्रभावी ट्रेकिंग एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की ओर विशेष कार्य योजना तैयार कर सम्बंधित क्षेत्र में नवाचार करें। अवैध लिंग जांच व पीएनडीटी नियमों की उल्लंघना करने वालें अल्ट्रासाउंड सैन्टरों के खिलाफ जिले में सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें ब्लैक लिस्ट करें। सभी अल्ट्रासाउंड सैंटरो को पीएनडीटी एक्ट के अनुसार सारी हिदायतें पूरी करनी सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसीपी मुनेष सहगल, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी, डिप्टी सीएमओ कम पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ० मान सिंह, सीडीपीओ डॉ० मंजु श्योरान सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।


Related posts

मंडल आयुक्त ने माना निजी स्कूल प्रबंधक शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे हैं: अभिभावक एकता मंच

Metro Plus

Haryana Education Minister presented a demand charter by Government Aided Private School

Metro Plus

NSUI के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

Metro Plus