Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले में पत्रकारों और पुलिसकर्मियों में तनातनी क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 फरवरी:
सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले की ख्याति को देश-विदेश में मशहूर कर उसे अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली मीडिया की जो फजीहत इस बार इस 36वें सूरजकुंड अंर्तराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले में हो रही है, वह किसी से छिपी नहीं हैं।
मेले में सुरक्षा के नाम पर तैनात पुलिसकर्मी खासकर मेन चौपाल के आसपास, मेले में आए लोगों की सुरक्षा करने की बजाए मेला कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार करने में लगे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को 36वें सूरजकुंड मेले में मेन चौपाल पर बनी मीडिया गैलरी में देखने को मिला जहां चंद पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा करने की बजाए हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के गाने की विडियो बनाते नजर आए।
यहां तक तो ठीक था लेकिन गड़बड़ तब हुई जब मीडियाकर्मी हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के गाने व डांस के शो की कवरेज के लिए वीडियो बनाने लगे तो उन्हें पुलिस द्वारा धक्के मारे गए। ये हाल था सोमवार को 36वें सूरजकुंड मेले में मेन चौपाल पर बनी मीडिया गैलरी का जहां पुलिस अधिकारी इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कौशिक को भी धक्के देकर बुरी तरह बाहर करते नजर आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। मीडिया गैलरी में हुई इस घटना से पत्रकारों में मेला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है।देवेन्द्र कौशिक ही नहीं कई ओर पत्रकारों से भी दुव्र्यवहारकरने की बात कही जा रही है।
पत्रकारों का कहना है कि वो यहां मेले में कवरेज करने आते हैं ना कि पुलिसकर्मियों से अपनी बेईज्जती कराने। पत्रकारों ने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के शो में पुलिसकर्मी नशे में धुत थे जिन्होनें पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार किया।
पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मीडिया गैलरी के अंदर पुलिस ने मीडियाकर्मिंयों की बजाए बाहरी लोगों को जबरदस्ती घुसा रख था और विरोध करने पर उन्हें ही बेईज्जत किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में सारा नजारा साफ नजर आ रहा है जहां पुलिसकर्मी सुरक्षा करने की बजाए हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के गाने व डांस की विडियो बनाते नजर आ रहे हैं।
इस मीडिया गैलरी में पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल नजर आ रहा है।
वहीं आज बुधवार को जब मशहुर पंजाबी पॉप सिंगर मीका का चौपाल पर ही प्रोगाम है तो देखना यह है कि क्या आज भी उस दिन जैसा दुव्र्यवहार पत्रकारों के साथ होगा और धक्के लगेेंगे या नहीं। वैसे आज मेले में मीका के कार्यक्रम को लेकर अच्छी खासी भीड़ होने की संभावना है।
वैसे हो सकता है पत्रकार इस बारे में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिलकर अपनी बात रखें जो आज मेले में शिरकत करने आ रहे हैं।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मैट्रो प्लस से बातचीत में कहा कि उक्त घटनाक्रम को देखते हुए मीडिया गैलरी की बैरिकेटिंग की जा रही है ताकि किसी भी पत्रकार को मेले की कवरेज करने में कोई दिक्कत ना आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।



Related posts

Lions Club Faridabad Old ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना

Metro Plus

DLF Industrial Area to become World Class – thanks to Industry Minister Sh. Vipul Goel

Metro Plus

नोटों की चमक के आगे निगम अधिकारियों को नजर नहीं आते हैं कोर्ट के आदेश

Metro Plus