Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 16 फरवरी: 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में स्कूली बच्चों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जा रहा है। मेला परिसर में जिला प्रशासन की और से विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की जूनियर व सीनियर श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूली विद्यार्थी अपने तल्लीनता के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में क्विज तथा मेंहदी की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। एक और जहां मेंहदी प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के 316 विद्यार्थियों ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर क्विज प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 187 विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सीनियर श्रेणी की मेंहदी प्रतियोगिता में जीएमएसएस स्कूल फरीदाबाद की नेहा ने प्रथम, तन्नु को द्वितीय तथा शिरडी सांई बाबा स्कूल की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर्स श्रेणी की मेंहदी प्रतियोगिता में शिरडी सांई बाबा स्कूल की कुमकुम ने प्रथम, आयशा ने द्वितीय तथा सनातन धर्म माध्यमिक विद्यालय की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार जूनियर श्रेणी की क्विज प्रतियोगिता में सैफरॉन पब्लिक स्कूल के निशांत गुप्ता ने प्रथम, बाल विद्या निकेतन स्कूल के त्रिश ने द्वितीय तथा सैक्टर-9 स्थित सैंट एंथॉनीज सैकेंडरी स्कूल की श्रेया गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर श्रेणी की क्विज प्रतियोगिता में मुरारी लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की निधि कुमारी ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय तथा पुष्पेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।