Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ADC अपराजिता ने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का निरीक्षण किया!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 फरवरी:
एडीसी अपराजिता ने मोहना स्थित प्राईंमरी हेल्थ केयर केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर तथा भ्रमण रजिस्टर चेक किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से बिना कोई जानकारी दिए गैर हाजिर पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के माध्यम से चलाई जा रही सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार कर हर जरूरतमंद तक योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्र पर साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। आने वाले मरीजों को पेयजल व्यवस्था प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं। उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन पीएचसी पर आने वाले मरीजों के उपचार सहित सभी कार्यों का पूरा ब्यौरा रखें। मरीजों को वितरित की जाने वाली सभी नि:शुल्क दवाईओं के स्टॉक रजिस्टर का पूरी तरह से रख-रखाव रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Related posts

सब का साथ-सब का विकास की नीति पर चल रही है प्रदेश सरकार: खट्टर

Metro Plus

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: जितेंद्र यादव

Metro Plus

सीमा जैन ने डॉ. प्रियंका के हत्यारों को मारे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की

Metro Plus