Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

उद्योगपति JP Malhotra एफएमए अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस फॉर इंडस्ट्री एकेडिमिया से सम्मानित।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 2 मार्च:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व भारतीय वाल्वज के सीएमडी रो० जेपी मल्होत्रा को फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा एफएमए अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस फॉर इंडस्ट्री एकेडिमिया कोलैबोरेशन से सम्मानित किया गया है। एफएमएस एमआरआईआईएस के डीन व डॉयरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल ईके आनंद व डॉ० एक्वाय भुसारी ने यह अवार्ड एक विशेष कार्यक्रम में रो० जेपी मल्होत्रा को प्रदान किया।
नेशनल मैनेजमेंट के अवसर पर उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री विशाल ललानी, गोविंद नेगी, फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रधान सुश्री सलोनी कौल, वरिष्ठ उप-प्रधान सुभाष जगोटा और महासचिव सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा की उपस्थिति में जेपी मल्होत्रा को उक्त अवार्ड प्रदान करते हु.ई. के आनंद ने कहा कि जे.पी मल्होत्रा द्वारा जिस प्रकार औद्योगिक वर्ग की सेवा में कार्य जारी हैं वह निश्चित रूप से अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय हैं।
एफएमए की अध्यक्षा सुश्री सलोनी कौल ने कहा कि जेपी मल्होत्रा ने इंडस्ट्री अकेडमिया के क्षेत्र में पिछले दो दशक में जो कार्य किया वह निश्चित रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि मानव रचना, डीएवी इंस्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट, लिंग्याज, आईटीएस शारदा यूनिवर्सिटी, सतयुग दर्शन यूनिवर्सिटी, वाईएमसीए सहित विभिन्न स्किल डेवलपमैंट प्रोग्राम व छात्रों को प्रोत्साहित करने में जे.पी. मल्होत्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। यही नहीं, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट फरीदाबाद के चेयरमैन के साथ-साथ जे.पी. मल्होत्रा के नेतृत्व में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार की विभिन्न योजनाओं व वल्र्ड बैंक प्रोजैक्ट जिसमें स्ट्राइव भी शामिल हैं, के सफल क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका निभाई।
जे.पी. मल्होत्रा दो किताबों के लेखक भी हैं और उन्हें एमएसएमई सैक्टर्स से संबंधित विभिन्न अवार्ड मिल चुके हैं। यही नहीं, स्माल स्केल आंत्रेप्यूनर्स के लिए आउटस्टैडिंग कार्यों हेतु राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स व बीवाईएसटी के मंच से जेे.पी. मल्होत्रा ने उल्लेखनीय कार्य किए जबकि रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के मंच से कई सामाजिक प्रोजेक्टों को नई दिशा प्रदान की।
जे.पी. मल्होत्रा को मिले एक्सीलेंस अवार्ड के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन, रेडियो मानव रचना व बीवाईएसटी से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों ने जे.पी. मल्होत्रा को शुभकामनाएं दी हैं।


Related posts

DGP मनोज यादव को एक्सटेंशन मिलने के बाद अब गृहमंत्री विज का क्या रुख रहेगा?

Metro Plus

पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर राजाराम बने JJP के राष्ट्रीय सचिव।

Metro Plus

जानिए, निगमायुक्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट में क्या हुआ?

Metro Plus