Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

औद्योगिक विशाल मेला दिलाएगा फरीदाबाद को एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान: विकास चौधरी

औद्योगिक मेला-2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है: विकास चौधरी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 4 मार्च:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले से जिले को एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह मेला अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में विशाल औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से लगाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए HSIIDC के सम्पदा अधिकारी कम मेला नोडल अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि इस औद्योगिक मेले में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्तशिल्पकारों और हरियाणवी कलाकारों को आमन्त्रित किया जाएगा, वहीं मेले में फूड कोर्ट में हरियाणवी व्यंजनों की भरमार रहेगी।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद का ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा और दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाने वाले ऑर्गनाइजेशन इस विशाल औद्योगिक मेले के प्रतिभागी होंगे। औद्योगिक मेला-2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। दुनियाभर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी मेले का गवाह बनेगा। पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक मेले का थीम हस्तशिल्प और उद्योगों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड में विशाल मेला मैदान कई एकड़ भूमि में फैलेगा और शिल्पकारों तथा उद्योगों के लिए लगभग 2000 हट्स और एक बहु-व्यंजन फूड कोट बनेगा जो बेहद लोकप्रिय होगा।
इस मेले में सभी औद्योगिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों, सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एनजीओ, दुकानदारों, व्यापारियों, आर्किटेक्ट, चार्टेड अकाउंटेंट सहित जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्थाओं व आमजन को भागीदार बनाया जाएगा।


Related posts

एक ही बारिश ने खोली प्रशासन व सरकारों के दावों की पोल: सुमित गौड़

Metro Plus

रि-साईकिल व रियूज पर फोकस केंद्रित न किया तो आने वाले समय में गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus

Modern B.P. Public School में आयोजित साईंस प्रदर्शनी में छात्रों ने किया रोलर ब्रेकर का प्रदर्शन

Metro Plus