Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

औद्योगिक विशाल मेले के जरिए फरीदाबाद को एक बार फिर से एशिया के मानचित्र पर लाने की कवायद शुरू

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 7 मार्च:
डेढ़ दशक यानि करीब 15 साल एक बार फिर फरीदाबाद जिले में सभी उद्योगों को एक ही छत के नीचे इकट्ठा किया जाएगा ताकि एशिया के मानचित्र पर फरीदाबाद एक बार फिर औद्योगिक मानचेस्टर के रूप में अपनी जगह बना सके।
शायद इसी सोच के साथ फरीदाबाद में एक बार फिर से औद्योगिक विशाल मेला लगाने की तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार के इंडस्ट्रीज एंड कार्मस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग कर संबंधित अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्री शरण के साथ MSME हरियाणा के डॉयरेक्टर शेखर विद्यार्थी, एडिशनल डॉयरेक्टर शशिकांत तथा ट्रेड फेयर अथार्रिटी हरियाणा के सीनियर मैनेजर अनिल चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मेले का चेयरमैन संबंधित जिले के उपायुक्त को तथा नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त को बनाया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्री शरण ने कहा कि फरीदाबाद में अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में विशाल व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में फरीदाबाद जिले की सभी औद्योगिक एसोसिएशनों, औद्योगिक इकाइयों और सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, NGO, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों तथा RWA के प्रतिनिधियों सहित अधिक से अधिक आमजन को भागीदार बना कर शामिल किया जाए।
श्री शरण ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में फरीदाबाद में जिला स्तरीय विशाल व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में मंत्रीगण, विधायकगण और तमाम उद्योगपतियों को शामिल करना अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विशाल व्यापार मेले में सभी विभागों को शामिल करें। वहीं सरकारी एजेंसियों, स्मार्ट सिटी और MCF सहित सरकार के अन्य सभी डिपार्टमेंट को भी शामिल करना सुनिश्चित करें।
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में विशाल मेले के लिए HSIIDC, MSME सहित उद्योग, श्रम तथा अन्य विभागों से आपस में तालमेल कर लिया गया है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विडियो कॉन्फ्रेंस के बाद ADC अपराजिता ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिस विभाग का जो भी दायित्व मिले उसे सुनिश्चित तौर पर पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि फिर से फरीदाबाद जिले में लगने वाले विशाल व्यापार मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
वहीं दूसरी तरफ DIPRO के प्रेस नोट में बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद में लगने वाले औद्योगिक विशाल मेले से जिले को एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह मेला अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में विशाल औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक मेले में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की तर्ज पर हस्तशिल्पकारों और हरियाणवी कलाकारों को आमन्त्रित किया जाएगा, वहीं मेले में फूड कोर्ट में हरियाणवी व्यंजनों की भरमार रहेगी।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद का ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा और दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाने वाले ऑर्गनाइजेशन इस विशाल औद्योगिक मेले के प्रतिभागी होंगे। औद्योगिक मेला-2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। दुनियाभर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी मेले का गवाह बनेगा। पहली बार हस्तशिल्प, हथकरघा और भारत की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक मेले का थीम हस्तशिल्प और उद्योगों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि हेलीपैड ग्राउंड में विशाल मेला मैदान कई एकड़ भूमि में फैलेगा और शिल्पकारों तथा उद्योगों के लिए लगभग 2000 हट्स और एक बहु-व्यंजन फूड कोट बनेगा जो बेहद लोकप्रिय होगा।
इस मेले में सभी औद्योगिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों, सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एनजीओ, दुकानदारों, व्यापारियों, आर्किटेक्ट, चार्टेड अकाउंटेंट सहित जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्थाओं व आमजन को भागीदार बनाया जाएगा।


Related posts

पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में किसने मारी बाजी, जानने के लिए पढ़े।

Metro Plus

Business Opportunities with Taiwan Industries – DLF Industries Association

Metro Plus

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे निर्माण के खिलाफ किसानों का गुस्सा भड़का

Metro Plus