Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वस्त्र व्यापार मंडल ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 7 मार्च
: वस्त्र व्यापार मंडल द्वारा चावला कालोनी स्थित अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खास बात यह थी कि इसमें कोई भी राजनीतिक व्यक्ति/हस्ती को आमंत्रित नही किया गया। सभी व्यापारियों ने आपस में गले लगकर व फूल बरसाकर होली खेली। ब्रज के गीतों पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए। वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान संजय गुप्ता ने आए हुए सभी व्यापारियों को चंदन का टीका लगाकर और सम्मान का प्रतीक पटका भेट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान संजय गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी भाई एकजुट होकर रहे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी अपनी राय जरूर दे कि वस्त्र व्यापार को कैसे ग्रोथ किया जाए ताकि देश की जीडीपी बढ़ाने में योगदान दिया जा सके।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण की सुन्दर-सुन्दर झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। बरसाने की लठ्ठमार होली का सभी ने जमकर आनंद लिया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कई घंटों तक खूब जमकर फूलों की होली खेली।
इस होली मिलन समारोह में आसू चावला, राजीव गोयल, विजय आर्य, विजय विरमानी, संजीव, सीताराम, संदीप मंगला, प्रदीप मंगला, जितेंद्र, तरुण, सरीन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।


Related posts

मिशन जागृति संस्था ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उठाए उचित कदम

Metro Plus

FMS के छात्रों ने रोटरी ब्लड बैंक का दौरा किया

Metro Plus

Meeting with Rajiv Pratap Rudy @ AIMA NMC

Metro Plus