Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे तरुण को महिला पुलिस ने किया गिरफ्तार!


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 मार्च:
महिला थाना सेन्ट्रल पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करके पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत उक्त कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तरुण है जो फरीदाबाद के सेक्टर-18 में संत नगर का रहने वाला है। आरोपी को महिला थाना पुलिस टीम L/ASI सरिता, ASI अजय सिंह व सिपाही आमीन महिला टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने लडकी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया तो लडकी की शिकायत पर 2 जनवरी को महिला थाना सेंट्रल ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। लेकिन रेड करने पर पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद दुबई भाग गया है। जिस बारे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए LOC जारी कराई गई। गत 3 मार्च को आरोपी के सम्बध में दिल्ली एयरपोर्ट से सूचना मिली की आरोपी को सिक्योरिटी ऑफिसर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा दुबई से भारत आने पर काबू कर लिया गया है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर मौका घटनास्थल अमृतसर पंजाब की निशानदेही कराकर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


Related posts

देखिए, स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किन-किन लोगों को किया गया सम्मानित।

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में किया गया पौधारोपण

Metro Plus

7th DLF Business Summit-2018 @ DLF I A # J.P. Malhotra

Metro Plus