Metro Plus News
राष्ट्रीय

लड़कियों को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाने में गेम चेंजर साबित होगा क्राव मागा: उपायुक्त सुरभि मलिक

मैट्रो प्लस से सतपाल सोनी की रिपोर्ट।
लुधियाना 9 मार्च:
स्कूली छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल के तहत उपायुक्त सुरभि मलिक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ आत्मरक्षा कौशल विकसित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए इजऱाइल मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम क्राव मागा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर (आईएएस अंडर ट्रेनिंग)अपर्णा एमबी के साथ उपायुक्त ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम से सरकारी स्कूलों की सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम के तहत क्राव मागा के मार्शल आर्ट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को आईएएस अधिकारी अपर्णा एमबी जो एक प्रमाणित क्राव मागा प्रशिक्षक और उनकी टीम भी हैं, द्वारा बुनियादी ब्लॉक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत थी और स्कूलों में परीक्षा समाप्त होने के बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
मलिक ने कहा कि ये बुनियादी आत्मरक्षा तकनीकें बहुत प्रभावी और व्यावहारिक थीं और लड़कियां किसी भी तरह के खतरे से खुद को बचाने के लिए इन्हें आसानी से लागू कर सकती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह आत्म सुरक्षा लड़कियों को सशक्त बनाएगी और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अपर्णा एमबी ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक लडक़ी को हमलावर से खुद का बचाव करना सिखाएगा बल्कि उसे ऐसी स्थितियों को संभालने के लिए मानसिक मजबूती भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान भी छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लड़कियों को उनके स्कूलों में पढ़ाने के लिए विशेष टीमें भी तैयार की जाएंगी।


Related posts

टॉप-20 भावी स्मार्ट शहरों में शुमार करवाने के लिए भास्कर ने ली शिक्षण संस्थानों की बैठक

Metro Plus

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का विशेष महत्व: जितेंद्र यादव

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल को Academic Shaping लिए ISA दुबई द्वारा सम्मानित किया गया

Metro Plus