Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 7 दिन में अपना कौन सा वादा पूरा किया? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 10 मार्च:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान आए एक मामले में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा तहसील के रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कत को दूर किया गया और महिला को उसके मकान का मालिकाना हक दिलवाया गया। कश्मीर निवासी एक महिला प्रोमिला कासिद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने 2 मार्च को जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान अपने मकान का मालिकाना हक दिलाने की गुहार लगाई थी। प्रोमिला कासिद का कहना था कि उन्होंने बैंक की नीलामी में हाउसिंग बोर्ड का मकान खरीदा था। जिसका बैंक ने सर्टिफिकेट ऑफ सेल डीड दिया था। लेकिन हाउसिंग बोर्ड दफ्तर के वह पिछले 4 महीने से चक्कर लगा रही थी और उसे मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री के सामने शिकायत आने पर उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान ही पंचकूला उच्च अधिकारियों से बात की तो पता चला कि सर्टिफिकेट ऑफ सेल डीड में हाउसिंग बोर्ड की साइट में ऑनलाइन ऑप्शन में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत आदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और महिला से 7 दिन में मालिकाना हक दिलाने का वादा किया। इसके बाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस मामले को लेकर अधिकारियों की मीटिंग की और तुरंत रजिस्ट्री के सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कत को दूर करने के निर्देश दिए।
इस कार्य की जिम्मेदारी एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को सौंपी गई। एसडीएम परमजीत चहल ने तहसीलदार व एनआईसी के अधिकारियों के साथ मिलकर हाउसिंग बोर्ड के ऑनलाइन सिस्टम में आ रही दिक्कत को दूर करवाया। इसके बाद आज महिला प्रोमिला कासिद की गोछी सबतहसील में रजिस्ट्री करवाई गई। इस दौरान महिला प्रोमिला कासिद ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 7 दिन का वादा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था और 7 दिन में ही उसे निभा दिया। अब उन्हें अपने मकान का मालिकाना हक मिल चुका है। उन्होंने कहा कि उनको यकीन नही था की उनका कार्य इतनी जल्दी संपन्न होगा। इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद पूरे हरियाणा में हाउसिंग बोर्ड की ऑनलाइन साइट पर आ रही दिक्कत को दूर कर दिया है।


Related posts

NIT-1D पार्क: पीरजी शॉपिंग कॉम्पलेक्स विवादों में, MCF करेगा कार्यवाही?

Metro Plus

Manav Rachna International यूनिवर्सिटी में नॉर्थ रीजन के इश्रे जॉब जंक्शन का आयोजन किया गया

Metro Plus

अमन गोयल ने सैक्टर-10 में आरएमसी रोड़ के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus