Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिले में आगामी 24 मार्च को 5 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल का आयोजन: ADC अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 मार्च:
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर प्राकृतिक अथवा अन्य किसी भी आपातकाल से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल की जाती है। इस मॉक ड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के आपसी तालमेल को भी परखा जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि 24 मार्च को जिले में चिन्हित 5 जगहों पर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
एडीसी अपराजिता ने बताया कि मॉक ड्रिल की सभी जगहों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सम्बंधित सभी विभागों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है। आगामी 24 मार्च 2023 को जिला फरीदाबाद में 5 जगह एक दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय मॉक ड्रिल में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, तहसीलदार और एसीपी सेंट्रल फरीदाबाद की देख-रेख में लघु सचिवालय सैक्टर-12 और इसी तरह एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, तहसीलदार और एसीपी सेंट्रल फरीदाबाद की देख-रेख में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नजदीक बडख़ल तहसील, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, तहसीलदार बल्लभगढ़ और एसीपी बल्लभगढ़ की देख-रेख में राजा नाहर सिंह महल बल्लभगढ़, जॉइंट कमिश्नर ओल्ड फरीदाबाद एसई एमसीएफ और एसीपी बडख़ल के देख-रेख में बी.के सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद और ईओ एचएसवीपी फरीदाबाद एसई एचएसवीपी और एसीपी ओल्ड फरीदबाद की देख-रेख में नई राजस्व कॉलोनी, सैक्टर-15ए में आयोजित की जायेगी। सभी जगह मॉक ड्रिल प्रात: 9 बजे शुरू की जाएगी। इसमें एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अलग-अलग घटनाओं की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएंगी और वहां से टीमों के पहुंचने व आपदा से निपटने के रिस्पांस को देखा जाएगा।
बैठक में उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद परमजीत चहल, उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, उपमंडल अधिकारी बडख़ल पंकज सेतिया, एसीपी सराय देवेन्द्र, नायब तहसीलदार जय प्रकाश, डीडीपीओ राकेश मोर, इंस्पेक्टर एनडीआरएफ अमर प्रताप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, सिविल डिफेन्स से ईश्वर सिंह व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

नरेंद्र मोदी 29 मई को जाएंगे सिंगापुर, इंडोनेशिया, इस साल प्रधानमंत्री की 7वीं विदेशी यात्रा

Metro Plus

..अब सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

Metro Plus

जयहिंद सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus