Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विधायक राजेश नागर ने सोसाइटी एक्ट में सुझाव प्रक्रिया के लिए जारी किया मेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 25 मार्च:
तिगांव विधायक राजेश नागर ने नए सोसाइटी एक्ट में संशोधनों के बारे में स्थानीय निवासियों से चर्चा की और सुझाव के लिए एक ईमेल आईडी [email protected] और व्हाट्सएप नंबर 9643268316 जारी किया।
इस मेल और नंबर पर कोई भी व्यक्ति एक्ट में संशोधन सम्बंधित सुझाव भेज सकता है। राजेश नागर ने स्थानीय निवासी सतिंदर दुग्गल को पंद्रह दिन के अंदर सुझावों को एकत्रित कर उन तक पहुंचाने को कहा ताकि वे उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें।
इस अवसर पर बीपीटीपी ब्लॉक क्यु की सीमा भारद्वाज व पंकज गुप्ता ने उनके ब्लॉक के निवासियों के साथ होने वाली ज्यादतियों के बारे में विधायक को पुन: अवगत कराया। जिस पर विधायक ने जहां एक तरफ सहानुभूति व्यक्त की तो दूसरी तरफ निवासियों में एक जुटता ना होने की बात भी कही। विधायक ने बताया कि उन्होंने विधान सभा में बिल्डर व निवासियों के बीच होने वाले विवादों को सुलझाने के लिए कमेटी गठित करने का सुझाव पुरजोर तरीके से रखा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार हरियाणा सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग के शीर्षस्थ प्रशासनिक अधिकारी सात अप्रैल को फरीदाबाद आएंगे व ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी व अन्य बिल्डर्स से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं को सुनेंगे। इस मीटिंग में फरीदाबाद के भी सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग के समय व स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।
इस मौके पर राजेश नागर ने बताया कि सात अप्रैल को होने वाली मीटिंग में डिस्कस होने वाली समस्याओं व शिकायतों पर विधायक के निवास पर पांच अप्रैल को भी एक मीटिंग होगी जिसमें आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों, मेंबर्स व हित धारकों से आहवाहन किया कि वे उनके निवास पर पहुंचें और अपनी बात रखें, जिससे विधायक सात अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारियों समक्ष समस्याओं व शिकायतों को खुल कर रख सकें।
इस अवसर पर ग्रेटर फरीदाबाद के सतिंदर दुग्गल, सुमेर खत्री, दयानंद शर्मा, निर्मल कुलश्रेष्ठ, ईश्वर कौशिक, सुरेशचन्द्र गोला, आरके गुप्ता, सीमा भारद्वाज, पंकज गुप्ता, राजेश कुमार, अभय सक्सेना, दीपा सक्सेना, उमेश प्रभाकर ने विधायक राजेश नागर की इस पहल का स्वागत किया।


Related posts

FMS छात्राओं द्वारा पुलिस डे पर रनफॉर पुलिस मैराथॉन का आयोजन किया गया

Metro Plus

भारतीय संस्कृति से जुड़ा त्यौहार है छठ पूजा: राजेश भाटिया

Metro Plus

राजेश नागर व विपुल गोयल ने तिगांव मुख्य बाजार में किया डोर टू डोर कैंपेन

Metro Plus