Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्ट्राइव स्कीम के तहत सरकार औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिस को ट्रेनिंग देने हेतु प्रयासरत: संजीव शर्मा

एफआईए में अप्रेंटिस को ट्रेनिंग देने के उद्वेश्य से किया गया नेशनल अर्पेंटशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 अप्रैल:
औद्योगिक इकाइयों में अधिकाधिक अप्रेंटिस को ट्रेनिंग देने के उद्वेश्य से नेशनल अर्पेंटशिप अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्री ट्रेनिंग विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने बताया की सरकार औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिस को ट्रेनिंग देने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रही स्ट्राइव स्कीम इस योजना से जहां अपेंटिक्स को ट्रेनिंग मिलेंगी वही उसके लिए स्थाई तौर पर रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
इस मौके पर संजीव शर्मा ने बताया की इस योजना में अप्रेंटिकस को ट्रेनिंग के साथ 8000 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे जिसमें 6500 रूपए औद्योगिक इकाई एवं 1500 सरकार द्वारा दिए जायेंगे। उन्होंने कहा की औद्योगिक संस्थान को इस योजना से स्किल श्रमिक की आपूर्ति होगी वही आमजन को कार्यकुशलता का अनुभव होगा। उन्होंने बताया की 10वीं-12वीं तथा आईटीआई पास बच्चे के साथ अन्य लोग भी इस स्ट्राइव योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा इस योजना हेतु क्लस्टर की सरंचना की गई है जिसके अंतर्गत फरीदाबाद क्लस्टर हेतु फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर को चयनित किया गया है।
इस मौके पर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्ट्राइव स्कीम औद्योगिक विकास हेतु प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम से जहां उद्योगों को सकुशल श्रमिक मिलेंगे वही मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को बल मिलेगा। उन्होंने कहा की इस स्कीम में नवयुवकों को ट्रेनिंग के साथ सायफन जो प्रावधान किया गया है उससे निश्चित तौर पर रोजगार नए आयाम स्थापित होने के साथ नई तकनीक से लैस श्रमिक और गुणवक्तायुक्त उत्पाद हेतु सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्किल डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन एच.एल भूटानी ने कहा कि इस सेंटर से क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों को पूर्व में सेंट्रल ग्राइंडिंग, मिग वेल्डरएटर्नर, फिटर की आपूर्ति की जाती थी किंतु सरकार द्वारा क्लस्टर गठन उपरांत इसमें नई ट्रेनिंग कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे।
इस मौके पर भूटानी ने कहा कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जहां एक और सामाजिक कार्यों हेतु जानी जाती है वही श्रमिकों के कल्याण एवं उन्हें समयानुसार नई तकनीक से अवगत करवाने में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
इस मौके पर डिप्टी डॉयरेक्टर विनोद दुबे के साथ जगजीत सिंह लांबा, जीसी नारंग, एसके तनेजा, वीरभान शर्मा, दीपक प्रसाद, आईटीआई के प्रमुख भगत सिंह के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।


Related posts

नशीले पदार्थों के बेचने और नशा करने वाले हो जाए सावधान! जानें क्यों?

Metro Plus

निर्माणाधीन मंझावली पुल में एक बार फिर धमाके के साथ जानिए क्या हुआ?

Metro Plus

औद्योगिक समस्याओं के समाधान व पर्यावरण संरक्षण में DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्य सराहनीय: विक्रम सिंह

Metro Plus