Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna यूनिवर्सिटी में सस्टेनेथॉन लीप हब चैलेंज का हुआ आयोजन

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 अप्रैल:
मानव रचना यूनिवर्सिटी में ग्लोबल पीस फाउंडेशन जीपीएफ के साथ मिलकर सस्टेनेथॉन लीप हब चैलेंज का आजोजन हुआ। ग्लोबल पीस लीडरशिप कांफ्रेंस इंडो-पैसिफिक-2023 के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने दीप जलाकर की।
इस मौके पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे देकर सम्मानित किया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर प्रो० डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वाइस चांसलर प्रो० डॉ० आईके भाट, डीजी एमआरईआई डॉ० एनसी वाधवा और आरके आनंद, रजिस्ट्रार एमआरआईआइआरएस शामिल रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जीपीएफ के संस्थापक व चेयरमैन डॉ० यून जिन प्रेस्टन मून जिन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और उसे पाने को कड़ी मेहनत करना जरूरी है तभी आप दुनिया में बदलाव ला सकते हैं।
जीपीएफ भारत के अध्यक्ष डॉ० मार्कंडेय राय ने संबोधन में कहा कि युवाओं के पास दुनिया में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के बेहतरीन विचार मौजूद हैं। जरूरत है तो उन पर काम करने की।
इस अवसर पर डॉ० संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान के संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला की सोच थी कि ऊंचे विचार रखने और सामूहिक तौर पर उसे पाने को किए गए प्रयासों से ही दुनिया में बदलाव संभव है। इसलिए संस्थान हमेशा युवाओं को उनके विचार सामने लाने के लिए मंच प्रदान करता है। जीपीएफ के इंटरनेशनल वाइस प्रेजीडेंट एजुकेशन डॉ० टोनी डिवाइन ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
12 प्रोजेक्ट्स में से पांच का हुआ मेंटरशिप के लिए चयन:-
इस कार्यक्रम में तकनीक के जरिए सस्टेनेबिलिटी लाने पर स्टार्टअप पर आइडिया भी आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत सात राज्यों से कुल 12 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। ज्यूरी सदस्यों ने बेहतरीन आइडिया, इनोवेशन और उपयोगिता के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। एमआरआईआईआरएस से लंग कैंसर और एनएसयूटी दिल्ली से डायबिटीक केयर पर पेश हुए प्रोजेक्ट्स को पहला स्थान मिला। एमआरयू से ड्रिंक एंड ड्राइविंग के चैक करने की एप और एमआरआईआईआरएस से डिटेक्शन ऑफ कार्सिनोजी प्रोजेक्ट्स को दूसरा व सिंबॉयसिस नोएडा से कॉम्पेक्ट चिमनी प्रोजेक्ट को तीसरा स्थान मिला। शाम के सत्र में मुख्य अतिथि रहे बीएसजी के चेयरपर्सन विशेष गुप्ता सहित सम्मानित सदस्यों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्र अक्षय कुमार ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में पाई शानदार सफलता

Metro Plus

FPSC ने किया तीन दिवसीय अंर्तविद्यालय प्रतियोगिताओं का आगाज़।

Metro Plus

Protsahan Trust ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

Metro Plus