Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

SRS इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया अर्थ डे

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 अप्रैल:
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में अर्थ डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्थ डे पर आयोजित कार्यक्रम में प्रकृति को समर्पित कई प्रस्तुतियां देते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन विनय गोयल ने विद्यार्थियों को प्रकृति के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर 11वीं कक्षा के बच्चों ने बढ़ते शहरीकरण से हो रहे पर्यावरण को नुक्सान, जल की बर्बादी से होने वाले दुष्प्रभाव सहित अन्य पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुगध कर दिया व इस अवसर पर उन्होंने एसआरएस रॉयल हिल्स में भी लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन विनय गोयल, स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा मिश्रा, कॉर्डिनेटर अंजू मेहतानी, रिचा ऑबराय, श्वेता सहित स्कूल का अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज के समय में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है इसलिए धरती को बचाने के लिए कई तरह के संकल्प लेने की आवश्यकता है। इसमें प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए सभी को अपने स्तर पर शुरूआत करनी होगी। वहीं जल का संचय करना चाहिए तथा साथ ही जल का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। विनय गोयल ने कहा कि सभी को इस दिन शपथ लेनी चाहिए कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यकम कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि पौधे हमें जीवन देते हैं।


Related posts

सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव: डांस टीचर अनु झा ने बांधा कार्यक्रम में समां

Metro Plus

9वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप का हुआ आगाज

Metro Plus

पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया जलभराव क्षेत्रों का जायजा

Metro Plus