Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna में इनोवेशन समिट कार्यक्रम में 18 डेंटल कॉलेजों से सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 अप्रैल:
मानव रचना डेंटल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च एंड इनोवेशन कैटेलिस्ट की ओर से आयोजित हुए दो दिवसीय इनोवेशन समिट-2023 का समापन हुआ। मानव रचना न्यूजेन आईईडीसी इंक्यूबेशन सेंटर के साथ मिलकर हुए इस इवेंट में 18 कॉलेजों से 2 सौ से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम्स में सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च सीडीईआर चीफ डॉ० रितु दुग्गल पहुंची। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो० चेतन सोलंकी, सोलर मैन ऑफ इंडिया शामिल हुए।
हेल्थकेयर सैक्टर में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप विषय पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्वेश्य विभाग के छात्रों जागरूक करना था कि वे इनोवेटिव विचारों से किस तरह मरीजों के कल्याण के लिए काम कर सकते हैं। डॉ० रितु दुग्गल ने छात्रों को रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने के लिए सराहा। वही प्रो० चेतन सोलंकी ने सतत विकास के मुद्दे पर विचार रखे।
इस दौरान एमआरआईआईआरएस के कुलपति डॉ० संजय श्रीवास्तव, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ० आशिम अग्रवाल, कॉमर्स विभाग की डीन डॉ० मोनिका गोयल, पीजी स्टडीज के डॉयरेक्टर डॉ० पुनीत बत्रा और पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग की एचओएडी डॉ० मीना जैन ने भी छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में वक्ता रहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में पेटेंट और डिजाइन की सहायक नियंत्रक डॉ० उषा राव ने छात्रों को पेटेंट, डिजाइन, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को लेकर भारत में कानूनों और नियमों की जानकारी दी। वहीं साइंटिस्ट डॉ० सलज राणा ने ओरल हेल्थ में स्टार्ट अप पर विचार रखे। इनके अलावा बतौर मुख्य वक्ता बीआईआरएसी के मिशन निदेशक डॉ० शिरशेंदु मुखर्जी, रेस और स्टैट्स के सीईओ डॉ० विनीत विनय और एमआर न्यूजेन आईईडीसी के निदेशक डॉ० अमित सेठ ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ० नीरज कुमारी ने पेटेंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में छात्रों की उपलब्धियों को लेकर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न डेंटल कॉलेजों से भी नामांकन आमंत्रित किए गए थे। विभिन्न श्रेणियों के तहत मिले नामांकनों के आधार पर चयनित 20 छात्रों को आरआईसी उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान ई-पोस्टर प्रेजेंटेशन भी दी गई। जिसमें 85 इनोवेशन पोस्टर पेश किए गए।
इस मौके पर संतोष यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ० नरेश शर्मा, पीजीआई रोहतक से डॉ० मंजूनाथ बीसी, एसजीटी यूनिवर्सिटी से डॉ० शौर्य टंडन, आईएपीएचडी के संयुक्त सचिव डॉ० विक्रांत मोहंती, शारदा यूनिवर्सिटी से डॉ० स्वाति शर्मा, ईएसआईसी फरीदाबाद से डॉ० मानसी अत्री, डॉ० हरप्रीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Related posts

जिला रेडक्रॉस ने 70 प्रतिशत दिव्यांग महिला को भेंट की सिलाई मशीन।

Metro Plus

संविधान दिवस पर किया उसके निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान: विकास चौधरी

Metro Plus

शिक्षा विभाग ने गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में फीस और फंडस को लेकर मण्डलायुक्तों की अध्यक्षता में समिति गठित की

Metro Plus