Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सैक्टर-10-12 पर बनी सड़क व साइकिल ट्रैक निर्माण में हुआ बड़ा घोटाला: सुमित गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 2 मई:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सैक्टर-10-12 पर बनी सड़क व साइकिल ट्रैक निर्माण में हुए बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सांठगांठ करके भ्रष्टाचार की तमाम हदें को पार करते हुए जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों की इस स्वयंभू स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर केवल मोटा घोटाला हुआ है, और मंत्री-विधायक व पार्षद सभी इसमें संलिप्त है। लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार ऐसे भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष उजागर करती रहेगी।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से चेयरमैन अशोक रावल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, कांग्रेसी नेता बाबूलाल रवि, युवा समाजसेवी वरूण श्योकंद, युवा कांग्रेसी नेता वरूण बंसल, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि 2900 स्केयर मीटर यानी 2.5 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक व सड़क निर्माण के लिए 28 करोड़ 48 लाख 19 हजार का बजट बनाया गया और हैरानी की बात है कि घास लगाने के नाम पर भी 28 लाख का बजट निर्धारित किया गया। जबकि सच्चाई तो यह है कि पेड़ों के नीचे घास कैसे लगेगी, यह सोचनीय विषय है। उन्होंने ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए कहा कि यह अधूरा छोड़ दिया गया है और इस ट्रैक के आस-पास इतना कूडा कचरा है, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि यह ट्रैक है या फिर कचरे का ढेर। बस शेल्टर का निर्माण भी यहां अभी नहीं हुआ है। उन्होंने पत्रकारों को वर्क ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि इस काम की अधिकतर पैमेंट हो चुकी है और कुछ बकाया है और इसमें एफएमडीए के अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी है, जो इस भ्रष्टाचार में अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर करता है।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि इतनी बड़ी रकम से बनाया गया साइकिल ट्रैक भी अधूरा छोड़ दिया गया। इतनी रकम से तो ओल्ड फरीदाबाद खेड़ी पुल भारत कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क जो खोदकर छोड़ दी है, वह ग्रेनाइट की बन जाती। उन्होंने अधिकारियों को चैलेंज देते हुए कहा कि वह इस पूरे काम को मात्र 12 करोड़ में पूरा कर देंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार के इस मुद्दे के बकायदा कागजात दिखाते हुए कहा कि आरटीआई से इस भ्र्रष्टाचार का खुलासा हुआ है और यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन कांग्र्रेसी नेता होने के साथ-साथ फरीदाबाद का नागरिक होने के नाते उनका यह दायित्व बनता है कि वह जनता को इस सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक करें, फिर चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी भुगतना क्यों न पड़े। इससे पहले भी उन्होंने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम किया है और आगे भी वह इसे जारी रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों व नेताओं को चेताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


Related posts

Vidyasagar International School के तरूण ने जीता डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का अंडर 19 कम्पाउंड मुकाबला

Metro Plus

डिजनी होम नसर्री के समर कैंप में बच्चों ने दिखाए अपनी कला के जौहर

Metro Plus

नए मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में डाका डालने का काम कर रही है भाजपा सरकार: कृष्ण अत्री

Metro Plus