Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

परिवार पहचान पत्र में आय वेरिफिकेशन कराने के लिए किसी को पैसा न दें: ADC अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 2 मई:
एडीसी अपराजिता ने कहा कि फरीदाबाद जिले में परिवार पहचान पत्रों में परिवार की वार्षिक आय त्रुटि दूर कराने/शुद्धिकरण के लिए सरल केंद्रों/अटल सेवा केंद्र और सीएससी सेंटरों पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर/शुद्धिकरण करा सकता है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अनुसार यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता ने कहा कि डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यालय द्वारा परिवार पहचान पत्रों के साथ बीपीएल कार्डों की सुविधा को भी जोड़ा गया है। बीपीएल कार्डों का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है। जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है। सरकार का उद्वेश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति व समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को परिवार पहचान पत्र में दी गई आय के अनुसार अपात्र माना गया है। वह ग्रीवांस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
एडीसी अपराजिता ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करान/शुद्धिकरण करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति की बातों में आकर उसको किसी भी प्रकार की आर्थिक राशि न दें और अगर कोई परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर/शुद्धिकरण के बदले रूपये मांगे तो उसकी शिकायत तुरंत एडीसी कार्यालय में करें।



Related posts

भारत विकास परिषद् माधव ने भारत को जानो क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

Metro Plus

मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

Metro Plus

Union Minister for Steel Birender Singh visited residence of Mr. J P Malhotra President DLF Industries Association

Metro Plus