Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डबुआ मण्डी में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरफ्तार, अवैध वसूली का भंडाफोड़!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 जून:
सीएम फ्लाइंग ने आज सुबह डबुआ मण्डी में पार्किंग ठेकेदार द्वारा मार्किट कमेटीे के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया है। ये लोग गरीब-रेहड़ी रिक्शा आटो वालों सें लगभग 50 हजार रोजाना की अवैध वसूली करते थे। डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग के नाम पर चल रही लगभग 15 लाख महीने की अवैध वसूली होती थी जिस पर सीएम फ्लाइंग ने ये कार्यवाही की।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद को सूचना मिली कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों पर पार्किंग के नाम पर जबरन दोगुना राशि वसूली जा रही है। यदि मंडी में जाकर चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है। इस सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करने के लिए सचिन व प्रवीन को प्राइवेट वाहन देकर सब्जी मंडी में भेजकर उन्हें पार्किंग फेीस देते समय का वीडियो बनाने के आदेश दिए दिए।
डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि जब सचिन अपने साथी प्रवीन के साथ टैंम्पो लेकर मंडी की तरफ जाने लगा तो उसे गेट पर खड़े 2 व्यक्तियों ने रोक लिया और उससे 40 रूपये पार्किंग के नाम पर मांगे। उन्होंने पैसे देकर पार्किंग रसीद ले ली जबकि पर्ची पर 10, 20 व 30 रूपये लिखा हुआ था।
जब सचिन चंदीला ने दोगुनी पार्किंग फीस वसूलने बारे ऐतराज किया तो पर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने धमकी देते हुए कहा कि मंडी के अंदर जाना है तो 40 रूपये ही देने पडेंगे, क्योंकि निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए उनके ठेकेदार ने ही कहा रखा है। इस पर संचिन ने कहा कि वह मार्किट कमेटी कार्यालय में इसकी शिकायत करेगा। जिस पर पर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने कहा कि मंडी सुपरवाईजर देवराज व सचिव को इस सारे मामले की जानकारी है, जहां शिकायत करनी है वहां कर लो। सुपरवाईजर देवराज का तो एमएलए ने तबादला तक करा दिया था फिर भी वह कुछ दिनों में ही वापिस आ गया।
डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि ेइस संबंध में यह भी पता चला कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों से रोजाना 1500 रेहडिय़ों से 20 रूपये की बजाए 30 रूपये, साईकल, मोटरसाईकिल, ठेला, थ्रीव्हीलर, पिकअप व कैन्टर आदि वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर दोगुनी फीस वसूल की जा रही है।
यही नहीं, मंडी के अन्दर फड लगाकर यानि जमीन पर नीचे बैठकर सब्जी बेचने वालों से भी प्रतिदिन जबरन 40 से 50 रूपये वसूले जाते है। इस प्रकार मंडी के सभी गेटों से प्रतिदिन लगभग 50 से 60 हजार रुपये जबरन उगाही की जा रही है। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग की उपरोक्त टीम द्वारा पार्किंग की जबरन पर्ची काट रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि सचिन की शिकायत पर पार्किंग ठेकेदार व मंडी मार्किट कमेटीे के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने के संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।


Related posts

World Telecommunication & Infm Day 2018 @ IEI : Er. J P Malhotra

Metro Plus

जनहित सेवा संस्था ने नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक।

Metro Plus

समाज के हर वर्ग के लिए काम करता है रोटरी NIT: वीरेंद्र मेहता

Metro Plus