Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 23वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 28-29 अक्टूबर को

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 जून:
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति 23वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी। यह कहना है महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान डॉ० ब्रह्मप्रकाश गोयल का।
अनिल गुप्ता संरक्षक की अध्यक्षता में समिति की एक मीटिंग मुख्य कार्यालय मनोहर लाल 16/6 गोपी प्लाजा नजदीक मैट्रो पिलर नं 691 मथुरा रोड़ फरीदाबाद पर हुई। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा पहले भी लगातार 22 वर्षों से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का सफल आयोजन सभी दानदाताओं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग द्वारा किए गए हैं जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं उसी कड़ी में इस वर्ष भी 23वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 28-29 अक्टूबर को व सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर 2023 को दशहरा मैदान सैक्टर-16ए फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन सैक्टर-19ए ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 300 पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद के सभी कॉलोनियों, बल्लबगढ़, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, मथुरा, वृंदावन, कोसीकलां, गोवर्धनएजेवर, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए जाएंगे। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ, नौकरी करने वाले युवक-युवतियां आदि अपने फार्म भर सकते हैं। मीटिंग में बहुत से जिम्मेदार साथी मौजूद थे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थानों व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग करें उन्होंने कहा कि कन्याओं की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है तथा समाज और देश की प्रगति में नारी का सराहनीय योगदान हैं इसलिए पूरी दुनिया नारी सशक्तिकरण का विगुल बजा रही हैं। नए-नए क्षेत्रो में स्त्री के प्रतिभा की पहचान हो रही है। आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नही हैं जहां उच्च स्थान पर नारी न कार्यरत हो। नारी के सम्मान व उनकी सहायता के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके इसके लिए आप सभी निजी तौर पर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी ज्यादा से ज्यादा करें ताकि सभी समाजों के अन्तिम छोर तक भी कार्यक्रम का संदेश दिया जा सके। संस्था के माध्यम से आप सभी से अपील करता हूं कि जो भी व्यक्ति महिला या पुरूष कार्यक्रम में जुडऩा चाहते हों उन सभी का स्वागत है वैसे तो पिछले सालों में सभी कार्यक्रम अपार सफलता के साथ संपन्न हुए हैं लेकिन फिर भी और लोगों के जुडऩे से कार्यक्रम और अधिक सफलता के मुकाम पर पहुंचेगा ऐसा हमारा मानना है
मीटिंग में मुख्य रूप से संरक्षक अनिल गुप्ता, प्रधान डॉ० ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल गर्ग, बी.एल अग्रवाल, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप-प्रधान आर.के गौड़, प्रमोद गोयल, लक्ष्मी नारायण मित्तल, मनोज कंसल, अजय गर्ग, पवन गर्ग, प्रचार मंत्री अशोक प्रधान, हेतराम कर्दम, प्रचार सचिव-मनीष शर्मा, शिव प्रसाद मुनीम, राम गोपाल, लौकेश गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।



Related posts

मनुष्य को प्रतिदिन पशु-पक्षिओं के लिए कुछ न कुछ अन्न का दान अवश्य करना चाहिए: कृष्णा स्वामी

Metro Plus

पुलिस ने किया फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Metro Plus

फाईनेंसर विनोद मामा के घर पर सतीश गोयल का शव रखकर किया प्रदर्शन व नारेबाजी

Metro Plus