Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाईचारे व एकता का प्रतीक है ईद का त्यौहार: राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 29 जून:
व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष एवं जननायक जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजेश भाटिया ने ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए लोगों को इस त्यौहार को भाईचारे व एकता से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि धर्म व जाति से बढ़कर इंसानियत होती है और इंसानियत हमें सर्व धर्म व समाज को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करती है।
राजेश भाटिया अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसार टिकड़ी खेड़ा निवासी असगर सरपंच,गांव जाकूपुर निवासी जुबेर खान, गांव धौज के बिल्ला कॉलोनी निवासी आसिफ मलिक, गांव बडख़ल निवासी अब्दुल सत्तार, बडख़ल विधानसभा निवासी जावेद अख्तर तथा बडख़ल विधानसभा की कल्याणपुर झुग्गी निवासी लतीफ कुरेशी के निवास स्थान पहुंचे और ईद मिलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से मनोज गोयल, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, शौकीन, जुबेर, एडवोकेट अल्ताफ खान, अरबाज खान शहजाद, महमूद खानए चौ राहुल खान, करीम खान, नफीश खान, चौ० रहीमा खान, चौ० हबीब खान, यूसुफ मलिक, चौ अरबाज, आरिफ खान केडी, असलम मास्टर, आरिफ मलिक, वसीम खान, दादा बुद्धि जी, चौ० समीम, चौ० असलम, दिलशाद खान, सुरेश भड़ाना पाली, हनीफ खान कालू खा, भाई इकरामू सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

कोरोना से निपटने के लिए रोटरी क्लब और Shivalik Prints ने PPE किट के रूप में दिया अपना योगदान।

Metro Plus

फर्जी दस्तावेजों से बने सैंकड़ों जन-प्रतिनिधि जा सकते हैं सलाखों के पीछे : चुनाव रद्द होने पर दीपक मंगला व सरकार को लग सकता है झटका

Metro Plus

CM ने खाना व राशन सहित हर जरूरतमंद व्यक्ति की इच्छापूर्ति के लिए जानिए क्या निर्देश दिए?

Metro Plus