Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 24-25 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 सितम्बर:
हरियाणा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में 250 से अधिक पंजीकरण कार्यालय खोले गए हैं। फरीदाबाद में 150 से अधिक पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं। पंजीकरण कार्यालय में पढ़े-लिखे युवक-युवतियां, व्यवसायी, डॉक्टर, इंजीनियर, विकलांग, तलाकशुदा आदि अपना पंजीकरण कराने के लिए कार्यालय से लगातार संपर्क कर रहे हैं। युवक-युवतियों द्वारा परिचय पुस्तिका में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भारी जोश है। यह जानकारी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल ने समिति की बैठक के बाद दी। बैठक की अध्यक्षता जेपी बंसल ने की।
समिति के महासचिव संजीव कुशवाहा ने बताया कि समिति का 16वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 24-25 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में किया जाएगा तथा इस सम्मेलन में परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों, समाजसेवी, उद्योगपति, राजनीतिक संस्थाओं से अपील की कि इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बनें। सामूहिक विवाह 19 नवम्बर 2015 को दशहरा मैदान सेक्टर-16ए फरीदाबाद में बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
मीटिंग में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग, आरके गौड़, युगल मित्तल, पीसी गुप्ता, बलराज गुप्ता, लक्ष्मण दास सिंगला, जीडी गोयल, विजय बंसल, प्रचार सचिव पं. मनीष शर्मा, सचिव पवन कुमार गर्ग, गिरीश मित्तल, दीनदयाल गौतम, प्रचार मंत्री मुकुट लाल मित्तल, कैदार नाथ अग्रवाल, गीता मित्तल, प्रमोद गोयल, रामगोपाल कंसल, हेतराम कर्दम, मनोज कर्दम, लेखा निरीक्षक शिव कुमार मंगला, भारत भूषण मंगला, शिव कुमार मुनीम आदि मौजूद थे।


Related posts

GST Audit Awareness essential – J.P. Malhotra @ DLF Industries Associatiion

Metro Plus

फोर्टिस हॉस्पिटल ने लिया नदी अभियान में सहयोग का संकल्प

Metro Plus

जिला उपायुक्त विक्रम ने आमजन को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Metro Plus