Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

छेड़छाड़ व अश्लील पोर्न विडियो भेजने का आरोपी पवन नागपाल कर बैठा अब सरकारी डॉक्टरों से बद्तमीजी!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 मई
: विवाद हैं कि पवन नागपाल का पीछा छोडऩे का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लगता है विवादों से पवन नागपाल का गहरा रिश्ता है। एक महिला को अश्लील पोर्न विडियो भेजने व छेड़छाड़ के आरोप में नीमका जेल की सलाखों के पीछे जेल में बंद रहकर हाल ही में जमानत पर बाहर आए शहर में प्रोपर्टी वेलियुशेन का काम करने वाले पवन नागपाल अब सरकारी डॉक्टरों से ही उलझ गए। इसका खामियाजा उन्हें दोबारा से जेल जाकर भुगतना पड़ता अगर वो लिखित में माफी नहीं मांगते।
हुआ यूं कि सैक्टर-11डी में रहने वाला आरोपित पवन नागपाल शुक्रवार, 5 मई को बीके हॉस्पिटल में सिविल सर्जन के ऑफिस में गया था। उस समय वहां कई वरिष्ठ सरकारी डॉक्टरों की मीटिंग चल रही थी। आरोप था कि पवन नागपाल वहां कहीं से आग-बबूला होकर आया और सिविल सर्जन ऑफिस में मीटिंग में बैठे दो डॉक्टरों की तरफ इशारा करके उन्हें अपने मुताबिक जांच रिपोर्ट ना देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने पवन नागपाल से बार-बार शांत रहने का अनुरोध किया लेकिन वो नहीं माना।
आरोप है कि पवन नागपाल ने डॉक्टरों पर भडक़ते हुए सिविल सर्जन ऑफिस में तांडव मचाते हुए कहने लगा कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और मैं दोनों अधिकारी डॉक्टरों की कब्र यहीं खोद दुंगा और देखता हूं कि आज के बाद ये दोनों कैसे जिन्दा रह पाएंगे। यहीं नहीं, पवन नागपाल वहां सरकारी डॉक्टरों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। करीब 10-15 मिनट तक पवन नागपाल ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए वहां बार-बार समझाने के बावजूद भी गालियों की बौछार करते हुए जान से मारने की धमकी देता रहा।
इस पर सिविल सर्जन ऑफिस के अधिकारी डॉक्टरों ने घटनाक्रम की लिखित शिकायत पुलिस में की तो बताते हैं कि वो पुलिसकर्मियों को भी विजिलेंस चीफ को अपना बैच मेट और दोस्त बताते हुए उन पर प्रेशर बनाने लगा। लेकिन प्रेशर में ना आते हुए जब पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी तो पवन नागपाल के पसीने छूट गए और वो सरकारी डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों से माफी मांगने लगा। उसे डर लग गया कि अब उसे दोबारा नीमका जेल की सलाखों के पीछे जेल में जाना पड़ सकता है। इस पर पवन नागपाल ने पुलिस के सामने अपनी गलती का लिखित में माफीनामा दिया जिस पर रहम करते हुए डॉक्टरों ने पवन नागपाल को माफ कर दिया, तब जाकर उसकी जान छूटी।
बता दें कि इससे पहले अपने आपको प्रदेश के कई वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का खासमखास बताने वाले और अधिकारियों में दबदबा बनाने के लिए अपने मोबाईल व्हाट्सअप की डीपी पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की फोटो लगाने वाले शहर के इस प्रोपर्टी वेल्यूर पवन नागपाल को थाना एनआईटी महिला पुलिस ने एक महिला को अश्लील पोर्न विडियो भेजने व छेड़छाड़ के आरोप में नीमका जेल की सलाखों के पीछे जेल में भिजवा दिया था जहां तीन दिन बाद उसकी जमानत हुई थी। पवन नागपाल के खिलाफ एनआईटी महिला पुलिस ने एक विधवा महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 509 (बी)व 509 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया था जिस पर महिला थाना पुलिस ने ये कार्यवाही की थी।


Related posts

फरीदाबाद पुलिस महिला विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्या कर रही है? देखें!

Metro Plus

बडख़ल विधायिका के पार्क को जेसीबी से खोद कर तहस- नहस करेंगे धर्मवीर भड़ाना

Metro Plus

YMCA विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक दस्तावेजों को किया जाएगा डिजिटल: प्रो. दिनेश कुमार

Metro Plus