Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अब नशा करने वाले नशाखोरों पर भी पुलिस करेगी कार्यवाही! जानें क्यों?

SDM फरीदाबाद परमजीत चहल ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 5 जुलाई:
उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद परमजीत चहल ने सैक्टर-14 में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त सहायता अनुदान राशि के तहत संचालित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां इलाज करा रहे मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें नशे से दूर रहकर अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस मौके पर एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को दाखिल रखने की व्यवस्था बेहतरीन है व नशा छोडऩे का मन बनाकर आने वाले हर मरीज को डॉक्टरी सुविधाएं, दवाईयां तथा भोजन आदि मुफ्त मुहैया करवाया जाता है।
इस मौके पर विशेषज्ञों ने नशे की लत को छोडक़र निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए दाखिल मरीजों को नशे के कुप्रभावों संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को इलाज के बाद भी उन पर नजर रखी जाती हैं। इस दौरान उनकी गतिविधि को देखा जाता है व समय-समय पर रोगियों का नियमित ऑडिट और फॉलोअप किया जाता है। उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने को प्रेरित किया जाता है।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे के आदि हो चुके लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर पहल की है। अब तक इस इस अच्छी मुहिम के कारण नशे से ग्रसित कई लोगों की लत छूट चुकी है और वे एक बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को उपचार के साथ-साथ उनकी नियमित काउंसलिंग कर उन्हें लत से दूर करने को लेकर प्रयास भी किए जाते हैं।
नशे के आदि लोगों की सूचना दें, पुलिस और प्रशासन करेगा कार्यवाही:-
एसडीएम चहल ने कहा कि आजकल युवा नशे की ओर बहुत तेज गति से जा रहा है। इसके लिए हर मां-बाप को अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा ताकि वह नशे के गर्त में ना जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग है कि आमजन की भागीदारी के साथ सहयोग करके फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाया जाएगा। जिस घर में भी नशा साफ दिख रहा है, उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को 24 घंटे किसी भी समय टोल फ्री नंबर- 9050891508 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशा करने वालों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस हरसंभव प्रयास कर रहा है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आमजन भागीदार बनकर फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाएं।
इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद परमजीत चहल द्वारा आशा ज्योति नशा मुक्ति केंद्र तिगांव रोड, मिर्जापुर, सैक्टर 74, फरीदाबाद का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां उपचार ले रहे भर्ती मरीजों से वार्तालाप करके उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।


Related posts

देश को ईमानदार और गरीबों की चिंता करने वाला प्रधानमंत्री मिला है: राजेश नागर

Metro Plus

FMS स्कूल के किडिज World ने मनाया ईद का पर्व

Metro Plus

विकास चौधरी की मौजूदगी में सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Metro Plus