Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान! जानें क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 19 जुलाई:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद के सभी चौराहों और बाजारों के चौकों पर सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना सुनिश्चित करें। वहीं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है। उस विभाग के अधिकारी उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों सही पालना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में आरटी, सचिव, हरियाणा रोडवेज, ट्रांसपोर्ट, पुलिस, वन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन रजि० सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आरटी सचिव जितेंद्र गहलावत ने बैठक से जुड़े विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार एक-एक करके बारीकी से जानकारी दी। वहीं स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड़ सेफ्टी कमेटी भारत सरकार के सदस्य एवं रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन रजि० और लाइफ फस्र्ट फॉउंडेशन एनजीओ के द्वारा फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ के चौराहों और शहर के बाजारों के चौंको पर सड़क सुरक्षा के प्रबन्धकों और पूर्ण रूप से नियमों की पालना करने के लिए चिन्हित स्थानों की वास्तविक जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव में सड़क सुरक्षा के नियमानुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पटिया, जेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रील लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इक्कठा होता है, वहां उन स्थानों को चिन्हित करके उन पर सभी समस्याओं को दूर करें। राष्ट्रीय राज मार्ग और अन्य मुख्य मार्गों वाहनों की पार्किंग करने तथा बसों को रोककर सवारिया बैठाने वाली बसों, शराब के ठेकों के सामने और ऑटो के खिलाफ जाम लगाने की अवस्था में चालान काटना भी सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल और टूव्हीलर पर हेलमेट न लगाने वालों, रॉन्ग साइड चलने वाले थ्री व्हीलर चालकों, गाडिय़ों में सीट बैल्ट न लगाने वालों के खिलाफ , सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी ने उनके द्वारा बनाई सड़क का सही से रख-रखाव नहीं किया तो उन पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक में डीसी ने वाईएमसीए चौक, बाटा चौक, सीकरी, बीपीटीपी चौक, सैक्टर-15ए अम्बेडकर चौक बल्लबगढ़, बस स्टैंड बल्लबगढ़, खट्टर मार्केट, सब्जी मंडी, झाड़ सेतली, अजरोंदा चौक व फरीदाबाद शहर अन्य स्थानों पर एक-एक करके बारीकी से विस्तृत जानकारी लेकर और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में फरीदाबाद के एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, आरटीए सचिव जितेन्द्र गहलोत, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सीटी, एफएमडीए, एमसीएफ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड़ सेफ्टी कमेटी भारत सरकार के सदस्य, रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन रजि० और लाइफ फस्र्ट फॉउंडेशन एनजीओ सड़क सुरक्षा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

Metro Plus

DC यशपाल यादव ने RWA को कोविड-19 के संक्रमण से बचने व सुरक्षा की जानकारी दे पौधारोपण किया।

Metro Plus

MCF का बकायेदारों/डिफाल्टरों के खिलाफ बडा अभियान, 25 प्रोपर्टीज पर हुई आज सीलिंग!

Metro Plus