मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 जुलाई: सरकारी स्कूलों में टीचरों की गैर-हाजिरी की लगातार शिकायतों के अब सीएम फ्लाईंग के निशाने पर अब जिले के सरकारी स्कूल भी आ गए हैं।
इसी कड़ी में गुरु पर भी रेड शुरू अभियान के तहत सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद द्वारा आज मुजेसर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मजेदार बात तो यह रही कि इस औचक निरीक्षण में खुद स्कूल के प्रिंसिपल ही एबसेंट मिले।
सीएम फ्लाईंग को इस औचक निरीक्षण में देखा कि स्कूल में कुल 27 अध्यापक व अन्य स्टॉफ मेंबर्स की पोस्टिंग है लेकिन सीएम फ्लाईंग को मौके पर रेड के दौरान 11 टीचर समय से हाजिर आये मिले जिनमें से 3 अध्यापक 8.10 बजे तक, 4 अध्यापक 8.30 बजे तक आए मिले जबकि स्कूल के प्रिंसिपल सहित 4 अध्यापक गैर-हाजिर मिले। इसके अलावा भी सीएम फ्लाईंग को स्कूल में कुछ अन्य अनियमितताएं भी देखने को मिली।