Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

जब गुरु पर रेड में सीएम फ्लाईंग में प्रिंसीपल ही मिले….?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 जुलाई:
सरकारी स्कूलों में टीचरों की गैर-हाजिरी की लगातार शिकायतों के अब सीएम फ्लाईंग के निशाने पर अब जिले के सरकारी स्कूल भी आ गए हैं।
इसी कड़ी में गुरु पर भी रेड शुरू अभियान के तहत सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद द्वारा आज मुजेसर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मजेदार बात तो यह रही कि इस औचक निरीक्षण में खुद स्कूल के प्रिंसिपल ही एबसेंट मिले।


सीएम फ्लाईंग को इस औचक निरीक्षण में देखा कि स्कूल में कुल 27 अध्यापक व अन्य स्टॉफ मेंबर्स की पोस्टिंग है लेकिन सीएम फ्लाईंग को मौके पर रेड के दौरान 11 टीचर समय से हाजिर आये मिले जिनमें से 3 अध्यापक 8.10 बजे तक, 4 अध्यापक 8.30 बजे तक आए मिले जबकि स्कूल के प्रिंसिपल सहित 4 अध्यापक गैर-हाजिर मिले। इसके अलावा भी सीएम फ्लाईंग को स्कूल में कुछ अन्य अनियमितताएं भी देखने को मिली।


Related posts

पत्रकारों पर झूठे मुकदमें दर्ज करने वाले अधिकारियों पर गिरेजी गाज: दुष्यंत चौटाला

Metro Plus

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिले विद्यासागर के बच्चों से देखो उन्होंने क्या कहा?

Metro Plus

महिलाओं को गुमराह कर उनके गहने उतरवाने वाले नकली पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच ने दबोचे।

Metro Plus