Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

जैन बंधुओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कैबिनेट मंत्री से ऐसा क्या कहा कि..?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 जुलाई:
शहर के प्रसिद्व उद्योगपतियों में शुमार जैन बंधु एवं एवं अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन की आज देश के कैबिनेट मंत्री पुरूषोतम रूपाला से बड़ी ही सादगी से मुलाकात हुई। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोतम रूपाला से इस मुलाकात में देश मेंं इंडस्ट्री के ताजा हालातों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को लेकर चर्चा हुई।


फरीदाबाद चैंबर ऑफ कार्मस के पूर्व महासचिव आशीष जैन के मुताबिक इस मंत्री महोदय के निवास पर बहुत ही सादगीपूर्ण माहौल में हुई मीटिंग से पहले उन्होंने मंत्री जी को फुलों को बुका देकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश मोदीजी के नेतृत्व में लगातार आसमां की ऊचांईयों को छू रहा है। मोदी जी ने देश के विकास के लिए जो-जो औद्योगिक पॉलिसी बनाई हंै, वे वास्तव में काबिलेतारिफ हैं।


यहीं कारण है कि मोदी जी को जिस अमेरिका ने उनको गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वीजा तक नहीं दिया था, वो ही अमेरिका उन्हें आज अपने सिर-आंखों पर बिठाकर सबसे बड़ा सम्मान दे रहा है। मोदी जी आज राष्ट्रीय नेता नहीं, अंर्तराष्ट्रीय नेता या कहिए विश्व गुरू बन चुके हैं।



Related posts

जनजागरण के द्वारा ही भूकंप से होने वाली हानि से बचा जा सकता है: डॉ० एमपी सिंह

Metro Plus

Delhi Scholars इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

Metro Plus

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Metro Plus