मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 जुलाई: शहर के प्रसिद्व उद्योगपतियों में शुमार जैन बंधु एवं एवं अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन की आज देश के कैबिनेट मंत्री पुरूषोतम रूपाला से बड़ी ही सादगी से मुलाकात हुई। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोतम रूपाला से इस मुलाकात में देश मेंं इंडस्ट्री के ताजा हालातों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को लेकर चर्चा हुई।
फरीदाबाद चैंबर ऑफ कार्मस के पूर्व महासचिव आशीष जैन के मुताबिक इस मंत्री महोदय के निवास पर बहुत ही सादगीपूर्ण माहौल में हुई मीटिंग से पहले उन्होंने मंत्री जी को फुलों को बुका देकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश मोदीजी के नेतृत्व में लगातार आसमां की ऊचांईयों को छू रहा है। मोदी जी ने देश के विकास के लिए जो-जो औद्योगिक पॉलिसी बनाई हंै, वे वास्तव में काबिलेतारिफ हैं।
यहीं कारण है कि मोदी जी को जिस अमेरिका ने उनको गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वीजा तक नहीं दिया था, वो ही अमेरिका उन्हें आज अपने सिर-आंखों पर बिठाकर सबसे बड़ा सम्मान दे रहा है। मोदी जी आज राष्ट्रीय नेता नहीं, अंर्तराष्ट्रीय नेता या कहिए विश्व गुरू बन चुके हैं।