Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल और लखानी के पुत्र के निधन पर शोक जताने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे उनके निवास।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज शिवालिक प्रिंट्स ग्रुप के चेयरमैन एवं एफआईए के अध्यक्ष रहे नरेंद्र अग्रवाल और उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुंजन लखानी के निधन पर उनके निवास स्थानों पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोनों हस्तियों के निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि गत् 15 जुलाई को उद्योगपति व एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का निधन हो गया था, वहीं 23 अगस्त को उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुजन लखानी का निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री शनिवार को सबसे पहले फरीदाबाद में शोक व्यक्त करने के लिए सेक्टर-21ए स्थित दिवंगत नरेंद्र अग्रवाल के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-14 स्थित उद्योगपति केसी लखानी के सपुत्र दिवंगत गुंजन लखानी के आवास पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एडवाकेट, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, डीसी विक्रम सिंह, स्व. नरेन्द्र अग्रवाल के छोटे भाई मुकेश अग्रवाल, पुत्र निशांत अग्रवाल व अंकित अग्रवाल, एसएसबी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एसएस बंसल सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

30 साल बाद भारतीय का स्वीडन दौरा इन कार्यक्रमों में मोदी आज लेंगे हिस्सा

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वल्र्ड डांस-डे

Metro Plus

शिरडी साई बाबा स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम में रहा शानदार प्रदर्शन

Metro Plus