Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डॉ. विजेंद्र सिंगला ने लिया 22 जनवरी को हर साल एक ऐतिहासिक राम दिवाली के रूप में बनाने का संकल्प।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 25 जनवरी:
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्राचीन पथवारी मंदिर में श्याम कॉलोनी की महिलाओं ने जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारों के साथ आकाश गुंजायमान कर दिया। इस सुअवसर पर हरियाणा की महिला पुलिसकर्मियों ने इस महोत्सव पर अपनी खुशी का भी इजहार कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा में अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

इस मौके पर वरिष्ठ डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला ने कहा कि 500 साल बाद हमें ऐसा दिन देखने को मिला है जिसका हमारी आंखें काफी इंतजार कर रही थी। डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला ने कहा कि 22 जनवरी को हर साल एक ऐतिहासिक राम दिवाली के रूप में बनाने का संकल्प करते हैं।

इस टोली का नेतृत्व समाजसेवी डॉ. सुनीता जैन सिंगला ने किया जिसमें अर्चना माहेश्वरी, शिल्पी सिंघल, नीतू अरोड़ा, सोनम सिंगला, आरती शर्मा, सविता अरोड़ा, मनीषा अरोड़ा, रंजना अरोड़ा, ज्योति सिंघल, आशा रानी, माया देवी, गीता गोयल, सुहागवती, मधु माहेश्वरी, ब्रह्मवती, सुशीला देवी, उर्मिल सिंघल आदि के साथ-साथ सैंकड़ों महिलाओं और छोटे बच्चों ने रैली निकालकर भगवान श्री रामलला का जय जयकार किया।

इस अवसर पर हनुमान सेवा ट्रस्ट रजि. द्वारा एक सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन भी किया गया जिसमें कि श्री गोपाल प्रसाद मास्टर जी, अजय कुमार मास्टर जी, मोर मुकट, कन्हैया लाल गर्ग, समाजसेवी डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला, लाला रमेश चंद्र, नरेश अग्रवाल, लोकेश कुमार आदि ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

इस अवसर पर महिलाओं के साथ-साथ वानर टोली के साथ में श्री राम जी और हनुमान जी के झंडे लेकर जय जयकार करते हुए सक्षम अक्षत पार्थ दक्ष अनन्त पीहू आदि ने प्रभु के श्री चरणों में मनमोहन नृत्य किया।


Related posts

Manav Rachna में किया गया फरीदाबाद का पहला लिटरेचर फेस्ट-कुकडुकू लिट फेस्ट

Metro Plus

कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही: सीपी विकास अरोड़ा

Metro Plus

जेल कम्प्यूटराईजेशन होने से काम में पारदर्शिता आती है: सुधीर चौधरी

Metro Plus