मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 जनवरी: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान तथा हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल के संरक्षक जे.पी. मल्होत्रा को वर्ष 2023 हेतु हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा Life Time अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्री मल्होत्रा को यह सम्मान उनके द्वारा उत्पादकता एवं कौशल विकास के क्षेत्र में निरंतर योगदान हेतु प्रदान किया गया। अवार्ड प्रदान करते हुए एचएसआईआईडीसी के स्वतंत्र निदेशक बी.आर. भाटिया तथा प्रसिद्ध उद्योगपति शम्मी कपूर ने मल्होत्रा के स्वस्थ्य जीवन और उनके द्वारा उत्पादकता और कौशल विकास हेतु निरंतर प्रयासों को जारी रखने की कामना व्यक्त की।
इस मौके पर काउंसिल के प्रधान एच.एल. भूटानी ने मल्होत्रा द्वारा 3 वर्ष प्रधान तथा 2 वर्ष संरक्षक के रूप में काउंसिल को दी गई सेवाएं सहयोग और योगदान देने के लिए जे.पी. मल्होत्रा का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एच.एल. भूटानी ने कहा कि काउंसिल के पुनद्धार के लिए जे.पी मल्होत्रा द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते कहा की उन्होंने अपने कार्यकाल में काउंसिल को जो दिशा और गति दी है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने बताया की काउंसिल के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान जी.सी नारंग ने अपने कार्यकाल वर्ष 2013 व 2015 में काउंसिल की पुने: स्थापना की जिसे जेपी मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल 2015 से 2019 में दिशा और गति दी जिसका परिणाम काउंसिल का वर्तमान स्वरूप है।
इस अवसर पर एच.एल भूटानी ने बताया कि अपने कार्यकाल में जे.पी. मल्होत्रा द्वारा उत्पादकता, गुणवता और सुरक्षा से जुड़े विषय पर को कार्यक्रम आयोजित किए जिसका लाभ एमएसएमई क्षेत्र के साथ साथ अन्य औद्योगिक इकाइयों को प्राप्त हुआ।
इस सम्मान समारोह में एचएसआईआईडीसी के स्वतंत्र निदेशक बी.आर. भाटिया ने जे.पी. मल्होत्रा द्वारा जारी उत्पादकता, सुरक्षा और गुणवता के साथ कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि जिस ऊर्जा से जे.पी. मल्होत्रा सेवा प्रदान कर रहे हैं, उसका लाभ निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को प्राप्त होगा।
इस मौके पर अवार्ड प्राप्त करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने काउंसिल के सदस्यों का आभार प्रकट करते आश्वस्त किया कि वह काउंसिल द्वारा जारी प्रोजेक्टों में अपना योगदान जारी रखेंगे। जे.पी. मल्होत्रा ने उपस्थित सदस्यों से सरकार द्वारा जारी स्ट्राइव प्रोजेक्ट और नेप्स स्कीम के अंतर्गत अप्रेंटिस को अपने संस्थान में रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां औद्योगिक इकाइयों को श्रम शक्ति मिलेगी, वहीं युवाओं को रोजगार के साथ कार्यकुशलता प्राप्त होगी जो अन्य लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में सक्षम सिद्ध होगी।
जे.पी मल्होत्रा ने सम्मान हेतु एच.एल. भूटानी एवं काउंसिल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते भविष्य में टीम भावना के अनुरूप कौशल विकास के क्षेत्र में अपना समर्पण और प्रतिबद्धता जारी रखने का आह्वान किया।
जे.पी. मल्होत्रा को फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उप-प्रधान शम्मी कपूर, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा के साथ-साथ सर्वश्री एम.एल. शर्मा, ए.एन. शर्मा, संजय वधावन, तरूण गुप्ता, सत्यवान समरीवाल, दीपक प्रसाद, बेचू गिरी ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट की।