Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने Strive प्रोजेक्ट के तहत लगाया Free नेत्र जांच शिविर।

#Metro Plus से #Naveen Gupta रिपोर्ट।
Faridabad, 16 फरवरी:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र की औद्योगिक इकाई भारतीय वाल्वस प्राइवेट लिमिटेड में Strive प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रमिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लाने हेतु अपोलो हस्पताल नई दिल्ली द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा किया गया। जांच शिविर में 130 श्रमिकों की आंखों की जांच कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई।

इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने श्रमिक शक्ति को बताया की सभी वर्गो को स्वास्थ्य हेतु जागरूक रहना चाहिए क्योंकि यदि स्वास्थ्य ठीक है तो व्यक्ति कार्य, संस्थान और परिवार सभी में संतुलन बनाए रखने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर स्वस्थ व्यक्ति ही उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है और संस्थान में कार्यरत अन्य लोगों से तालमेल बनाए रखने में समर्थ होता है।

श्री मल्होत्रा ने उपस्थित श्रमिक शक्ति को बताया कि आंख की जांच उपरांत जिन लोगों को नजर के चश्में की आवश्यकता होगी उन्हें एसोसिएशन द्वारा चश्मा उपलब्ध करवाने के प्रयास भी किए जाएंगे ताकि उनका समय और धन दोनों ही बचाया जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन एवं रोटरी के सदस्यों से वार्ता की गई है जिसके शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम आने की आशा है।

श्री मल्होत्रा ने एसोसिएशन के सदस्यों को क्षेत्र में कार्यरत अन्य इकाइयों में स्वास्थ्य कैंप, नेत्र जांच शिविर जैसे आयोजन करने के प्रति प्रेरित करते कहा कि ऐसे प्रयोजन उत्पादकता, सुरक्षा और आपसी तालमेल बनाए रखने में सहायक सिद्ध होते है। उन्होंने अपोलो हस्पताल से उपस्थित डॉ. श्रेष्ठ सिंह एवं उनकी टीम का स्वागत व्यक्त करते हुए कैंप की सफलता हेतु बधाई प्रदान की।

इस मौके पर डॉ. श्रेष्ठा ने बताया कि 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें बीपी, वजन, शुगर की जांच की गई जिन्हें ओपचारिक रूप से दवाई देने के साथ-साथ आवश्यकता पडऩे पर निरंतर हेतु सलाह दी गई। डॉ. सिंह ने कहा कि श्रमिक और संस्थान दोनों ही एक रथ के दो पहिए हैं। ऐसे में दोनों में संतुलन और परस्पर निकटता लाने का जो कार्य एसोसिएशन द्वारा आरंभ किया गया है, वह सराहनीय है। इसके लिए प्रधान श्री मल्होत्रा और उनकी टीम सराहना के पात्र है।

उल्लेखनीय है कि शिविर में नए अप्रेंटिस, क्षेत्र के श्रमिकों एवं निकट के जरूरतमंद लोगों ने अपनी जांच करवा कैंप का लाभ प्राप्त किया।


Related posts

मानव रचना में स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

Metro Plus

सर्विस प्रोजेक्टों पर काम करने के लिए सभी लायंस मेम्बर्स को साथ लेकर चलेंगे: प्रदीप सिंघल

Metro Plus

संजय गुप्ता फिर से बने वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान।

Metro Plus