Metro Plus News
Uncategorized

अपने भक्तों से खास स्नेह रखते है भगवान शिवशंकर: राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 9 फरवरी:
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर मार्किट में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तिकोना पार्क स्थित माता महारानी वैष्णो देवी मंदिर द्वारा व नीलकंठ महादेव मंदिर 1-जी ब्लॉक पार्क द्वारा भगवान भोलेनाथ की बारातों का आगमन मंदिर प्रांगण में हुआ, जहां प्रधान राजेश भाटिया सहित अन्य मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल बरसाकर एवं बम-बम भोले के जयकारे लगाकर इस बारात का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत भगवान शिव और पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन में अपनी भागेदारी निभाई।

इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि भगवान भोले शंकर अपने भक्तों से खासा स्नेह रखते है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह सवेरे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवगामन शुरू हो गया था और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर में खासे इंतजामात किए हुए थे।

उन्होंने कहा कि आज भगवान भोले शंकर का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उनकी बारात में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर नृत्य किया और मंगल गीत गाए। जैसे ही बारात मंदिर प्रांगण में पहुंची, भोले के जयकारों से माहौल गूंजामय हो गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान भक्तों के लिए भंडारे व प्रसाद आदि का वितरण किया गया। राजेश भाटिया ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए भोलेनाथ से समाज में सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर जगदीश भाटिया, मनधीर सिंह मान, गुलशन बग्गा, करण भाटिया, सुरेंद्र गेरा, आई पी जैन, फकीरचंद कथूरिया, हरीश रतड़ा, भारत अरोड़ा, प्रताप भाटिया, रोहित भाटिया, किशन खन्ना, बंसीलाल कुकरेजा, सोमनाथ ग्रोवर, बीएन मिश्रा, नीरज भाटिया, पवन माटोलिया, मदन चावला, कैलाश गुगलानी, संजीव ग्रोवर, वीरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश भाटिया, संजय अरोड़ा, राधेश्याम भाटिया, गौरव भाटिया, तिलक भाटिया, विजय अरोड़ा, राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, अनिल चावला, भरत कपूर, अमित टंडन, जतिन गांधी, अनिल अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, अजय शर्मा, सतीश बांगा, विशाल भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, मनोज रतड़ा, मनीष जीत सिंह भाटिया, आशीष अरोड़ा, अमित नरूला, गौरव गुलाटी, अनिल ग्रोवर, नेतराम गांधी, राहुल मक्कड़, ललित गुप्ता, धीरज पुंजानी, अनुज नागपाल, बलजीत भाटिया, बलबीर अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।


Related posts

B.K. High School के चमकते सितारों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता पर निकाली रैली

Metro Plus

CM Flying ने किया गाडिय़ों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने का खुलासा, FIR दर्ज।

Metro Plus

डॉक्टरों को सुरक्षा को लेकर IMA आगे आया, 18 जून को OPD बन्द का आह्वान।

Metro Plus