Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

द्रोणाचार्य स्कूल के टोडलर्स ने बड़े हो रहे बच्चों को दी विदाई

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 11 फरवरी:
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-23ए में नन्हे मुन्ने बच्चों का ग्रेजुएशन-डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पहली कक्षा के बच्चों ने तीसरी क्लास में जाने वाले बच्चों को विदाई दी।

द्रोणाचार्य स्कूल में दूसरी कक्षा तक बच्चों की कक्षाओं को टोडलर स्टूडियो कहा जाता है और यह सभी कक्षाएं पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। आज स्कूल की पहली कक्षा के बच्चों द्वारा दूसरी कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को तीसरी कक्षा में जाने पर विदाई दी जोकि अब टोडलर स्टूडियो का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस अवसर पर पहली कक्षा के बच्चों ने अनेक प्रकार के डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बड़े हो रहे बच्चों के लिए गीत भी गाए। बच्चों ने अपने इमोशंस से सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर टोडलर विंग की इंचार्ज सुमन धींगडा ने कहा कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने की शिक्षा दी जा रही है। हम उन्हें आपसी सद्भाव सिखा रहे हैं और यही कारण है कि 6-7 साल के बच्चे भी आज के कार्यक्रम में अपने इमोशन दिखा रहे थे। हमारे आज के कार्यक्रम के आयोजन का मकसद यही था कि बच्चे हर पल का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर कोर्डिनेटर सारिका मित्तल, पीआरओ देशराज रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

हिन्दू-मुस्लिम के भाईचारे की प्रतीक है पीर बाबा मस्जिद: विकास चौधरी

Metro Plus

सहारा मॉल सील किया गया, जाने क्यों?

Metro Plus

भारत विकास परिषद् संस्कार ने किया मेधावी बच्चों, सहयोगी अध्यापकों को सम्मानित

Metro Plus