Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

स्ट्राइव प्रोजेक्ट के तहत DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कंपनियों में सेफ्टी एवं हॉऊस कीपिंग को लेकर ट्रेनिंग सेमिनार किया

कंपनियों में सेफ्टी एवं हॉऊस कीपिंग को लेकर DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 फरवरी:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव/Strive प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपनियों में सेफ्टी एवं हॉऊस कीपिंग को लेकर एक ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में एसोसिएशन के सदस्य इकाइयों के श्रमिक, स्टॉफ और मानव संसाधन विभाग से जुड़े सदस्यों को सुरक्षा एवं हॉउस कीपिंग से जुड़े कार्यों में सुधार के प्रति जागरूक किया गया।

सेमिनार में सुरक्षा एवं हॉउस कीपिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ कौशल किशोर ने उपस्थित अगंतुकों को प्रेरित करते कहा कि कंपनी, संस्थान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व प्रबंधन एवं स्टाफ दोनों वर्गो का है जिस हेतु एकजुटता आवश्यक है।

श्री किशोर ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए हाउस कीपिंग व्यावहारिक और सुरक्षा अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा हेतु न केवल स्वयं बल्कि अन्य श्रमिक स्टाफ को सजग करना होगा ताकि कार्यस्थल पर जोखिम को खत्म अथवा कम किया जा सके। श्री किशोर ने बताया की कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों जैसे निर्धारित वर्दी, जुते, बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने सहित सुरक्षा मानकों की पालना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा सकती है। उन्होंने हाउस कीपिंग के अंतर्गत स्रीदिम का विश्लेषण कर रिकॉर्ड को एकत्रित और चयनित करने उपरांत उसे सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया।

श्री किशोर ने उपस्थित प्रबंधन और श्रमिक और स्टाफ से सुरक्षा एवं हाउस कीपिंग में 5 एस पद्धति को अपनाने का आह्वाहन किया।

इस मौके पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने उपस्थित लोगों को सुरक्षा के संसाधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। श्री मल्होत्रा ने कहा कि दुर्घटना से न केवल किसी को चोट लगती है बल्कि समय, उत्पादन और राजस्व की क्षति होती है, जो सभी वर्गो हेतु नुकसानदायक है।

श्री मल्होत्रा ने एसोसिएशन के सदस्यों को कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को लागू करने और उसके प्रति श्रमिक, स्टाफ को प्रेरित करने हेतु पोस्टर, एसओपी का प्रदर्शन, निरंतर अभ्यास हेतु सेमिनार करने के साथ साथ मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था, जांच और उसके उपयोग की विधि से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति जागरूक किया।

श्री मल्होत्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों से सुरक्षा एजेंडा अपनाने, कार्यस्थल को लंबे समय तक दुर्घटनामुक्त रखने और मॉक सेफ्टी ड्रिल से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।

श्री मल्होत्रा ने बताया की सुरक्षा की जानकारी सभी वर्गो हेतु हितकर है क्योंकि जानकारी का लाभ घर, संस्थान, राजमार्ग के अतिरिक्त निकट क्षेत्र में विपदा के समय में किसी की जान-माल की रक्षा कर उठाया जा सकता है।

सेमिनार में एडवांस फॉर्जिंग, अक्षय एल्यूमीनियम, अलोयेज ऑटो, ऑटो स्टार्ट, बोसोटो स्टर्लिंगद्व फॉर्जवेल, गुन्नू निट्स, जीवा डिजाइन, मेकस ऑटो, पेनोरमा एक्सपोट्र्स, प्रेस्टो स्टेट, एसके डाइंग, सावोजुस, फैशन सहित एसोसिएशन की 26 इकाई सदस्यों ने भाग लिया।
सेमिनार में एसोसिएशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सीएनसी ट्रेड्स के नए अप्रेंटिस उपस्थित रहे जिन्हें सामान्य हाउस कीपिंग, शिष्टाचार और सुरक्षा मानकों को अपनाने के प्रति समर्पित रहने हेतु प्रेरित किया गया।


Related posts

भाजपा नेता आर.के. चिलाना ने लोगों का मुंह मीठा कराकर मनाया भाजपा की जीत का जश्र

Metro Plus

शोध से जुड़े मुद्दों पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus

30 अप्रैल तक सड़कों के बीच आने वाले खंभे स्वयं हटाएगा बिजली वितरण देखें कैसे?

Metro Plus