Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
पलवल, 28 मार्च: गांव लाडियाका निवासी कृष्ण भारद्वाज को भाजपा युवा मोर्चा में जिला आईटी प्रमुख बनाया गया है। हाल ही में उनको रेलवे बोर्ड में रुंधी स्टेशन सलाहकार समिति का सदश्य भी बनाया गया था। इससे पूर्व भारद्वाज ने भाजपा युवा मोर्चा जिला सह मीडिया प्रभारी का दायित्व भी खूब अच्छे से निभाया।
जिले व प्रदेश में एक साफ़ और अच्छी छवि वाले कृष्ण भारद्वाज के देश-प्रदेश के नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं।कृष्ण भारद्वाज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
सन 2013 में जब से भारद्वाज ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की थी तभी से वे भाजपा पार्टी में हैं। जिला आईटी प्रमुख बनने पर पलवल जिले के अध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक दीपक मंगला, प्रदेश अध्यक्ष व माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा योगी शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप चंदेला, हेमदत्त पाठक, भूपराम पाठक व समस्त भाजपा परिवार का धन्यवाद किया है !