चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर : अशोक मीणा
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 07 अप्रैल: हरियाणा के आबकारी एवं कराधान कमिश्नर अशोक मीणा ने अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार वे अवैध शराब पर पूर्णतया पाबन्दी सुनिश्चित करें। अशोक मीणा ने आज रविवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में मौजूद अधिकारियो को अवैध शराब पर पूर्णतया पाबन्दी सुनिश्चित करने बारे ये दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विशेषतः राजस्व, पुलिस व आबकारी विभाग आपसी तालमेल करके भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अवैध शराब पर पूर्णतया पाबन्दी सुनिश्चित करें। साथ ही गावों में ह्यूमन इंटेलिजेंस डवलप करके अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयत्न करें।
वहीं लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह बताया कि जिले में शराब की अवैध आवाजाही व नकली शराब को रोकने के लिए 3 टीमें बनाई गयी हैं, जो 8 घंटे की शिफ्ट के साथ निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी सैक्टर आफिसर्स रेगूलर डेलीबेसिज बैठकें करके पूरी जानकारी से अपडेट रहे।
एक्साइज एण्ड टेक्ससेशन विभाग की ओर से जारी किए गए नंबर व ई-मेल आईडी पर करें शिकायत:-
आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा की ओर से लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान शराब की अवैध आवाजाही के सम्बन्ध में शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि आमजन लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान आचार संहिता के संचालन के दौरान हरियाणा राज्य में शराब की अवैध आवाजाही, बिक्री एवं नकली शराब से सम्बन्धित शिकायतें देने व प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान कार्यालय, पंचकूला में स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दे सकते हैं। शिकायतें / सूचना नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 18001022012 (टोल फ्री) 0172-4112222 और ईमेल [email protected] पर दर्ज की जा सकती है। नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब की किसी भी अवैध आवाजाही/बिक्री व हरियाणा राज्य में नकली शराब की आवाजाही व बिक्री के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है या सूचना दे सकता है।
जिले में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं प्रभावी कदम :-
लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि जिले में छठे चरण में होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी, जिसके लिए शराब की बिक्री पर जिला प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों व स्थानों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखते हुए जिला में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में ADC आनन्द शर्मा, CEO जिला परिषद सतबीर मान, SDM फरीदाबाद शिखा अन्तिल, SDM बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, CTM अंकित कुमार, RTA कम ACP मुनीश सहगल सहित आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।