Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर के लिए इस बार 10 लाख पार व फिर से मोदी सरकार का भाजपा नेता भारत भूषण शर्मा ने किया आह्वान

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 29 अप्रैल:
भाजपा से लोकप्रिय युवा व शिक्षाविद्व़ नेता भाई भारत भूषण शर्मा ने कुंदन कॉलोनी में आयोजित विजय संकल्प सम्मलेन में हजारों की संख्या में बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी गणमान्य लोगों को एकत्रित कर चौ० कृष्णपाल गुर्जर का भव्य स्वागत किया। उनकी जीत के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत समारोह कर वोटों की अपील कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर बल्लभगढ़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के माननीय मंत्री मूलचंद शर्मा जी भी उपस्थित रहे।

जनसभा को संबोधित करते हुए चौ० कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी के 10 साल का विकास का सारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और अपनी जीत के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा से वोट मांगे एवं सभी विकास कार्य, जो उनके द्वारा विगत 10 वर्षों में किए गए व अन्य उपलब्धियों को बताया।

इस मौके पर बल्लभगढ़ विधानसभा के भाजपा से लोकप्रिय युवा व शिक्षाविद़ नेता भाई भारत भूषण शर्मा ने सभा में आए सभी गणमान्य लोगों से चौ० कृष्णपाल गुर्जर के लिए इस बार 10 लाख पार व फिर से मोदी सरकार का आह्वान किया और लोगों से शत-प्रतिशत वोट डालने का निवेदन किया।

इस मौके पर भारत भूषण ने भाजपा सरकार द्वारा देशहित में किए गए कार्यों का जमकर उल्लेख किया। मोदी की रीति-नीति को हर-घर पहुंचाने की अपील करते हुए आने वाली 25 मई को होने वाले महाकुंभ में वोटों की आहुति डालकर फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में सशक्त रूप से विजयी होने का दोनों हाथ ऊपर कर संकप्ल दिलाया। बल्लभगढ़ विधानसभा की देवतुल्य जनता ने भी भाई भारत भूषण शर्मा के इस अभियान को भावनात्मक रूप से स्वीकार किया और माननीय चौ० कृष्णपाल गुर्जर को सनातनी गदा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस मौके पर हरियाणा सरकार मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला सुशासन प्रमुख रमेश भारद्वाज, पुष्पेंद्र सनातनी, अजय यादव, सोनू शर्मा, विक्की कौशिक, राजकुमार राणा, मेजर जयचंद, सुन्दर सिंह ठाकुर, शौर्य चक्र विजेता मनोज चौधरी, चौ० श्रवण, संत हुड्डा, कुंदन परिवार, सुरेंद्र राणा, कीर्तन मंडली सैक्टर-3 आदर्श नागर, विक्रम जाखड, शुरवीर दीवान, रमेश लोहिया, लक्ष्मण राणा, मूलचंद पवार, फकरूद्दीन, सांगवान, देवपाल भाटी, डॉ० राजू सेन, ज्ञानपाल खटाना, संजय सैनी, भगवान रघुनाथ मास्टर, सतीश शर्मा व समस्त टीम मौजूद रही।


Related posts

संविधान दिवस पर किया उसके निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान: विकास चौधरी

Metro Plus

अमर बंसल दोबारा निर्विरोध बने श्री नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रधान

Metro Plus

वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग बिखेरे।

Metro Plus