Metro Plus News
एजुकेशनदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

रोबोटिक्स प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी।

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में बाजी मारी।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 12 मई:
दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88 के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया। दिल्ली के वसंत विहार स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ordin@trixkuriobots 24.0 (रोबोटिक्स प्रतियोगिता) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दिल्ली एनसीआर के 42 प्रसिद्व विद्यालयों ने भाग लिया।

दिल्ली स्कालर्स इंटरनेशल स्कूल की कक्षा 8वीं कक्षा के छात्र केशव पांडे व कक्षा 9वीं की छात्रा यतिशा चौबे ने @Aquadashaizfr प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक प्रयास दलाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का युग कंप्युटर व रोबोटिक्स का है। इसके बिना हम आने वाले कल की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

Asha Jyoti Vidyapeeth में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus

धुंध का कहर, कारों की टक्कर के बाद उनके ऊपर पलटा ट्रक, कई लोग दबे 2 की मौत!

Metro Plus

3-Days First-Aid Training @ HSPC: Malhotra

Metro Plus